रोडवेज बस चलाए जाने की मांग व सोडावास पुलिस चौकी पर एएसआई लगाने की मांग
रोडवेज बस चलाए जाने की मांग व सोडावास पुलिस चौकी पर एएसआई लगाने की मांग
समस्याओं के लिए दिया ज्ञापन ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष को,,,,,,,,
पंडित पवन भारद्वाज /दिव्यांग जगत
मुण्डवार सोडावास क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाओं की बजाय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आपको बता दें सोडावास में पुलिस चौकी का एरिया अधिक होते हुए भी यह एएसआई का पद होने के बावजूद नही लगाया जा रहा है । पुलिस चौकी में नफरी कम होने से समस्त गांवो को कवर नही किया जा सकता है । पुलिस स्टाप अपने सरकारी कामकाज के चलते व्यस्त रहते है ।जबकि पुलिस चौकी पर एक एएसआई की पोस्ट निर्धारित है । इस समस्या को लेकर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश भारद्वाज ने कॉग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा को अवगत करवाया । उधर सोडावास से अजरका वाया जसाई , भानोत अलवर तक सीधी रोडवेज बस चलाए जाने की मांग की है । इस मांग के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अवधेश भारद्वाज करनिकोट ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा से मिलकर समस्या से अवगत करवाया । समस्या में बताया अजरका से अलवर जाने के लिए यात्रियों को बस बदलकर यात्रा करनी पड़ती है या फिर घूम कर जाना पड़ता है । जिससे किराया और समय की बर्बादी होती है । यह बात उनको क्षेत्र की समस्या से अवगत करवाया । मिश्रा ने दोनों समस्याओ के लिए रोड़वेज व पुलिस अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समस्या से अवगत करवया । उच्च अधिकारियों ने रोड़वेज व पुलिस के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है । उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते अब तक सोडावास पुलिस चौकी में एएसआई पद का रिक्त होना एवम राजस्थान परिवहन की बस सोडावास से अजरका अलवर मार्ग पर नहीं चल पाई है । जिसके चलते खामियाजा क्षेत्रीय जनता को उठाना पड़ रहा है ।