सोडावास ,बडोद ,जाट बहरोड, शाहजहांपुर होकर बस चलाए जाने की मांग
सोडावास ,बडोद ,जाट बहरोड, शाहजहांपुर होकर बस चलाए जाने की मांग
पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत
==============================
मुंडावर क्षेत्र के सोडावास कोरोना काल में बंद हुई रोडवेज बस सेवा काफी समय बीत जाने पर भी चालू नहीं होने से आसपास के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता बृजमोहन लाल शर्मा समाजसेवी भूंगड़ा अहीर, योगेश कीमत राय शर्मा कांग्रेस सचिव ने मुख्यमंत्री व कार्यकारी निर्देशक यातायात जयपुर को पत्र लिखकर मांग की है कि इस रूट पर बसें न चलने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । उधर सामाजिक कार्यकर्ता बृजमोहन लाल शर्मा ने कार्यकारी निर्देशक जयपुर को पत्र लिखकर अवगत करवाया इस मार्ग पर बसे पूर्व में संचालित थी । कार्यकारी निर्देशक के अनुसार दो बसें संचालित करना बताया है । जबकि मात्र एक बस रोड़वेज की संचालन कर रही है । आरटीआई लगाने से खुलासा हुआ है । इससे क्षेत्र में लोगों में रोष व्याप्त है। सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणों ने मत्स्य नगर मुख्य प्रबंधक के नाम पत्र भेजकर सोडावास से बडोद ,जाट बहरोड, शाहाजापुर , रेवाड़ी रूट पर बस चलाए जाने की मांग की है ।मुख्यमंत्री के नाम पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि मुंडावर तहसील उपखंड के 25 गांवो में यातायात व्यवस्था के नाम पर कोई बसे नहीं संचालित नही हो रही है। जिससे मजदूरों, व्यापारियों, छात्र व छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । क्षेत्र के लोगों ने रोडवेज की बसें संचालित करने की मांग की है । ग्रामीणों ने बताया कि सोडावास से बर्डोद, शाहाजापुर , जाट बहरोड होकर रूट भी अच्छा है । इसमें आय भी अधिक होती है । ग्रमीणो को यातायात व्यवस्था मिलने लगेगी तो रोड़वेज की आय भी बढ़ेगी । मुख्यमंत्री पत्र में क्षेत्र के 15 सरपंच एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजकर बस चलाए जाने की मांग की है ।