DESH KI AAWAJ

दिव्यांगजनो के लिए छात्रावास की मांग,दिव्यांगों ने सौंपा ज्ञापन

परमार्थम् दिव्यांग एवं जनकल्याण संसथान के सचिव प्रताप सिंह ने बताया की संस्था द्वारा राज्यमंत्री टीकाराम जूली को ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य मांग दिव्यांगों के छात्रावास की व्यवस्था जिले में की जाए दिव्यांग जनों को अलवर शहर में आसपास के गांव से अलवर शहर में पढ़ते हैं अपनी नौकरी के लिए एग्जाम की तैयारी करते हैं और दूरदराज से शहर में एग्जाम देने आते हैं तो उन्हें बड़ी दिक्कत आती है ठहरने के लिए संस्था ने मंत्री जी से मांग की है कि किसी भी राजकीय स्कूल बंद हैं जो दिव्यांगों के लिए हॉस्टल के लिए उपलब्ध कराई जाए

admin
Author: admin