2007-08 व 09 शिक्षक भर्ती व प्रबोधक भर्ती के वेतन विसंगति में सुधार की मांग
2007-08 व 09 शिक्षक भर्ती व प्रबोधक भर्ती के वेतन विसंगति में सुधार की मांग
वेतन विसंगति कमेटी ब्लॉक देवली के पदाधिकारियों ने सोमवार को उपखण्ड मजिस्ट्रेट देवली को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर 2007-08 व 2009-2010 में नियुक्त शिक्षकों व प्रबोधकों के वेतन विसंगति के निवारण हेतु मांग की। ब्लॉक प्रभारी शिशुपाल चौधरी ने बताया कि करीब 70 हजार शिक्षकों को पे बैड प्रथम 5200- 20200 और ग्रेड पे 2800 पर नियुक्त किया गया था। उसका मूल वेतन 11,170 रुपए था। भटनागर समिति ने इसको संशोधित करके 9300-34800 कर दिया। वही ग्रेड पे 3600 कर दिया। इसके आधार पर मूल वेतन 12,900 रुपए करना था। लेकिन अभी तक नहीं किया गया। इसको लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत भी कराया। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ देवली व प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ देवली के पदाधिकारीयों ने भाग लिया ।
अध्यक्ष परशुराम जाट व ब्लॉक प्रभारी शिशुपाल चौधरी के आवाह्न पर ब्लॉक के कई शिक्षकों ने भाग लिया जिसमे मुकेश पारीक,अनिल गौत्तम, द्वारका प्रसाद प्रजापत शंकर मीणा, ताराचंद कुम्हार मनीषा जैन संगीता शर्मा, भंवर वैष्णव , शैतान मीणा, हीरा लाल मीणा , कुलदीप मीणा, कैलाश शर्मा, सचिन गुर्जर बद्री लाल मीणा, आदि शिक्षकों ने भाग लिया।
रिपोर्ट-महेश कुमार शर्मा प्रेस रिपोर्टर दिव्यांग जगत देवली टोंक राजस्थान