DESH KI AAWAJ

गाय बची,कार पलटी,दादा पोते की मौत,Jain Family

दौसा/लालसोट. उपखण्ड के बड़कापाड़ा व लाखनपुर गांव के पास एनएच 11 ए रविवार रात्रि रोड पर बैठी गाय को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, घटना में कार में सवार एक ही परिवार के दादा व पोते की मौत हो गई, जबकि चार अन्य जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार करौली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जैन अपने परिजनों के साथ कार में सवार होकर जयपुर से करौली जा रहे थे। बड़कापाड़ा व लाखनपुर गांव के पास एनएच 11 ए रविवार रात्रि रोड पर बैठी गाय को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार में सवार सभी पांच जने घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर आसपास रहने वाले ग्रामीण जा पहुंचे और कार में मौजूद सभी घायलों को बाहर निकाला। इसी दौरान मौके पर १०८ एंबुलेंस व लालसोट पुलिस भी जा पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए लालसोट सीएचसी पहुंचाया। जहां निमित (०७) पुत्र प्रदीप जैन निवासी करौली स्टेडियम के सामने ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि देवेन्द्र कुमार जैन (६५) पुत्र महेन्द्र कुमार जैन, पुष्पलता जैन पत्नी देवेन्द्र एवं नेहा जैन पत्नी प्रदीप जैन को गंभीर चोट होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया, जबकि प्रदीपकुमार जैन पुत्र देवेन्द्र कुमार जैन को हल्की चोट होने के कारण लालसोट सीएचसी में ही उपचार किया गया। मामले की जानकारी मिलने पर लालसोट सीएचसी में बड़ी संख्या मेें उक्त परिवार के रिश्तेदार व अन्य परिचित भी जा पहुंचे और घायलों को संभाला। सोमवार शाम को देवेन्द्र कुमार जैन ने भी जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह निमित जैन के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामले को लेकर मृतक बालक के पिता प्रदीप जैन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।(नि.प्र)

admin
Author: admin