देरांठू मे लम्पी स्किन रोग से मर रहा है गौ वंश
देरांठू मे लम्पी स्किन रोग से मर रहा है गौ वंश
उपचार के अभाव मे दम तोड रही है गाये , पशुपालक हो रहे है लाचार
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जिले मे गौ वंश मे चल रही लम्पी स्किन रोग से प्रतिदिन सैकड़ों गौ वंश ईलाज के अभाव मे दम तोड रहे है । वही ग्राम पंचायत देरांठू मे भी प्रतिदिन पांच सात गौ वंश इस बीमारी के कारण काल के ग्रास बन रहे है । वर्तमान मे ग्राम मे पशु चिकित्सक की सुविधा भी उपलब्ध नही है । ग्रामीण अन्य प्राईवेट पशु चिकित्सकों को बुलाकर गायो का ईलाज करा रहे हे । फिर भी इस बीमारी के कारण दुधारू गाये भी ईलाज के दौरान ही तडफ तडफ कर मर रही है , जिससे पशुपालक करने वाले भी असहाय होकर लाचारी महसूस कर रहे है । सरकार व प्रशासन द्वारा अभी तक गांवो मे पशु चिकित्सा शिविर नही लगा पाये है। चल रही बीमारी के कारण गुरुवार को भी ग्राम देरांठू के बुझी सा मंदिर के पास एक गाय , फडोल्या मोहल्ले मे एक गाय व ढाबा मोहल्ला मंदिर के पास एक बछड़े की मौत हो गई । जिसे सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ के सानिध्य में व वार्ड नंबर 7 के वार्ड पंच चैन सिंह राठौड़ वह वार्ड वासियों के सहयोग से गायों को जेसीबी के द्वारा गडडा खुदवा कर दफनाया गया । जिसमें युवा समाजसेवी जोधराज चौधरी , शिवजी चौधरी , महेंद्र चौधरी , लक्ष्मण रावत , लालचंद नट आदि ने सहयोग प्रदान किया । ग्रामीण पशुपालकों ने सरकार व प्रशासन से गांवो मे शीध्र पशु चिकित्सा शिविर लगाकर लम्पी स्किन रोग से मरते गौ वंश को बचाने की अपील की ।