DESH KI AAWAJ

देरांठू ग्राम सहकारी समिति में सहकार सदस्यता कैम्प व समिति की आम सभा सोमवार को

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती देराठू ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड देराठू में सहकार सदस्यता कैम्प व समिति की आम सभा का आयोजन सोमवार को देरांठू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, सीसीबी चेयरमैन मदन गोपाल चौधरी होंगे । यह कार्यक्रम समिति अध्यक्ष दिनेश चौधरी की अध्यक्षता मे संपन्न होगा । चौधरी ने सभी किसान भाईयो से निवेदन है कि सोमवार सुबह 11 सरकारी स्कूल में पधारे। कार्यक्रम में संचालक मंडल के सभी सदस्य , समिति व्यवस्थापक गोपी लाल सेन एवम् गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रहेगी।

admin
Author: admin