DESH KI AAWAJ

रिन्यू पावर कम्पनी के सयुंक्त तत्वाधान मे विद्यालय कों कम्प्यूटर सेट व फर्नीचर करवाया उयलब्ध

रिन्यू पावर कम्पनी के सयुंक्त तत्वाधान मे विद्यालय कों कम्प्यूटर सेट व फर्नीचर करवाया उयलब्ध

राजेश सुथार /दिव्यांग जगत

राजमथाई फतेहगढ़ की ग्राम पंचायत पाबनासर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक दीना राम सुथार ने बताया कि ग्राविस तथा रिन्यू पावर कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय को 3 कंप्यूटर सेट तथा उसका फर्नीचर उपलब्ध करवाया प्रधानाध्यापक ने बताया कि वर्तमान कंप्यूटर युग में विद्यालय के अंदर कंप्यूटर का अभाव था जिस कारण लगातार संपर्क करने पर ग्रामीण विकास विज्ञान समिति तथा रिन्यू पावर कंपनी द्वारा विद्यालय की मांग को देखते हुए सीएसआर से 3 कंप्यूटर सेट तथा उसका फर्नीचर उपलब्ध करवाया कंपनी के अधिकारी भीखाराम पुनड लवा का विद्यालय परिवार तथा जनप्रतिनिधियों और ग्राम वासियों द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर धन्यवाद दिया प्रधानाध्यापक ने बताया कि सरपंच प्रतिनिधि नेमाराम देवपाल ने साफा पहनाकर एसएमसी अध्यक्ष गाजीराम देवपाल ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिभावक पूरा राम मनोहर लाल देवपाल तथा इकबाल खान ने भामाशाह सम्मान का स्मृति चिन्ह प्रदान किया फकीरा राम बाबूलाल रणवीर भागीरथ चौहान तथा विद्यालय स्टाफ वरिष्ठ प्रबोधक विक्रम सिंह अशोक कुमार विनोद कुमार राम सिंह मीणा राम सिंह दोसा यशवंत कुमार ने माला पहना कर अल्पाहार तथा चाय पान की व्यवस्था की तत्पश्चात एसएमसी जनप्रतिनिधि तथा कंपनी के प्रतिनिधियों ने कंप्यूटर सेट को विद्यालय को भेंट किया तथा अपने कर कमलों से कंप्यूटर को स्टार्ट कर शुभारंभ किया प्रधानाध्यापक ने कंपनी के प्रतिनिधियों से विद्यालय में फर्नीचर कंप्यूटर लैब आधुनिक शौचालय स्टेशनरी तथा खेल सामग्री की डिमांड रखी तथा अंत में सभी का आभार प्रकट किया

admin
Author: admin