राजस्थान में खुले एक तारीख से 9 से 12 के स्कूल कोविड-19 नियमों की पालना।
दिव्यांग जगत के लिए भारत कुमार शर्मा की रिपोर्ट अलवर
राजस्थान में खुले एक तारीख से 9 से 12 के स्कूल कोविड-19 नियमों की पालना।
दिव्यांग जगत के लिए भारत कुमार शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी मामोड़ का जायजा लिया कोविड-19 नियमों के तहत 9 से 12 की स्कूल राज्य सरकार केंद्र सरकार के आदेश अनुसार खोली गई जिसमें प्रधानाचार्य ने बताया कि हमने सभी नियमों के साथ बच्चों को साला प्रांगण में बुलाया है मास्क और सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखा गया है। सभी अध्यापक गणों का टीकाकरण हो चुका है और साथ में जो आसपास प्राइमरी और मिडिल स्कूल है उनमें समस्त स्टाफ का भी टीकाकरण हो चुका है अभिभावकों का भी टीकाकरण 70% हो चुका है। विशेष आग्रह है कि जो भी स्कूल प्रांगण में आए कोविड-19 नियमों का पालन करें किसी भी समस्या के लिए क्षेत्र चिकित्सा विभाग से संपर्क करें। समय-समय पर अगर बच्चों के स्वास्थ्य में कुछ भी कमी नजर आती है तो सीधा निसंकोच रूप से हमें सूचित करें डॉक्टर परमानंद शर्मा ने बताया कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए हम हैं ना।