सर्द मौसम में आर्युवेद और यूनानी दवाओं से आमजन को मिल रही है राहत, राजकीय आर्युवेदिक चिकित्सालय नसीराबाद के चिकित्सकों की रह रही है सराहनीय भूमिका
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। कड़ाके की सर्दी के इस मौसम में नसीराबाद के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सक मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं। चिकित्सालय में कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. सीमा गुर्जर एवं यूनानी चिकित्सक डॉ. परवीन शेख अपनी निष्ठा, अनुभव और सेवाभाव के माध्यम से मरीजों की बेहतर तिमारदारी कर रहे हैं। दोनों चिकित्सक आयुर्वेदिक व यूनानी पद्धति से रोगों का उपचार कर सर्द मौसम में लोगों को स्वस्थ रखने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। गुरुवार को चिकित्सालय में उपस्थित मरीजों से जब जानकारी ली गई, तो सभी मरीजों ने एक स्वर में चिकित्सकों की जमकर प्रशंसा की। मरीजों का कहना था कि डॉ. परवीन शेख और डॉ. सीमा गुर्जर प्रत्येक मरीज की समस्या को गंभीरता से सुनती हैं तथा उन्हें बीमारी के अनुसार उचित परामर्श और उपचार प्रदान करती हैं। मरीजों ने यह भी बताया कि दोनों चिकित्सक नियमित रूप से चिकित्सालय समय पर उपस्थित रहती हैं और सीमित संसाधनों के बावजूद मरीजों को पूरा समय देती हैं। यूनानी चिकित्सक डॉ. परवीन शेख हाल ही में उर्स एवं पुष्कर मेले जैसे बड़े आयोजनों में अपनी सेवाएं देकर लौटी हैं। इसके बावजूद वे चिकित्सालय में स्टाफ की कमी के बावजूद व्यवस्थाओं को बखूबी संभाल रही हैं और मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दे रही हैं। उनकी कार्यशैली और सेवाभाव मरीजों के बीच विश्वास और संतोष का कारण बना हुआ है। वहीं आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. सीमा गुर्जर भी अपने मरीजों का उपचार अत्यंत संवेदनशीलता और समर्पण के साथ कर रही हैं। हाल ही में बढ़ती कड़ाके की सर्दी को देखते हुए उन्होंने कमजोर, बुजुर्ग एवं अधिक जोखिम वाले मरीजों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से गत माह मरीजों को दो बार आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया, जिससे सर्दी-जुकाम और मौसमी बीमारियों से बचाव में लाभ मिल सके। डॉ. सीमा गुर्जर ने बताया कि काढ़ा वितरण का मरीजों को सकारात्मक लाभ मिला है और आगामी करीब 15 दिनों के भीतर पुनः काढ़ा वितरण किए जाने की संभावना है। इससे मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी और सर्द मौसम में बीमारियों से बचाव संभव हो सकेगा।
कुल मिलाकर नसीराबाद का राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सीमित संसाधनों के बावजूद आमजन के लिए स्वास्थ्य का भरोसेमंद केंद्र बना हुआ है। चिकित्सक डॉ. सीमा गुर्जर और डॉ. परवीन शेख की सेवाएं न केवल मरीजों को राहत दे रही हैं, बल्कि आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति पर लोगों का विश्वास भी लगातार मजबूत कर रही हैं। इसके बावजूद कुछ कथित समाज सेवकों ने अपने निजी स्वार्थ और अपनी सनक मिजाजी के चलते चिकित्सालय के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को परेशान करने के उद्देश्य से झूठी शिकायते सरकार के पोर्टल पर और उपखण्ड अधिकारी को निजी तौर पर करने का बीड़ा उठा रखा हैं ।


