DESH KI AAWAJ

ग्रामीण सरकार द्वारा 22 मार्च को CM आवास घेराव की चेतावनी

ग्रामीण सरकार द्वारा 22 मार्च को CM आवास घेराव की चेतावनी:
पहले भी पंचायत सहायको का कर चुके है विरोध

सुखराम मीणा /दिव्यांग जगत

अलवर- बानसूर में सरपंच संघ ने बैठक कर चेताया, कहा-सरकार ने मुद्दों पर गौर नहीं किया तो घेराव होगा

प्रदेश भर के सरपंच व सरपंच संघो द्वारा 22 मार्च को जयपुर में सीएम का घेराव कर अपनी नाराजगी प्रकट कर सकते हैं। जिसको लेकर प्रदेश भर के जिलों में तैयारी चल रही है। अलवर में भी जिला सरपंच संघ ने बैठक कर जयपुर जाने की तैयारियों पर चर्चा की है। जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि सरपंचाों से चर्चा की है। वे सब जयपुर जाकर सीएम आवास का घेराव करने को तैयार हैं। आगे के एजेंडे के बारे में सरपंचों को जानकारी भी दी है। सरकार के जारी बजट व मानदेय बढ़ाने सहित कई मसलों पर सरपंच नाराज हैं। हाल के बजट में सरपंचों की मांगों पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया। जिसको लेकर पहले सरकार के मंत्री को अवगत भी कराया गया है। सरकार ने सरपंच संघ को वार्ता के लिए बुलाया है। लेकिन सकारात्मक बातचीत नहीं हुई तो जयपुर में घेराव किया जाएगा।

सरपंच संघ प्रतिनिधि मंडल के सदस्य

ये हैं प्रमुख मांगें
1.पंचायत राज के अनुदान प्रतिशत को बढ़ाकर सकल राजस्व का 10 प्रतिशत किया जाए।
2.ग्राम पंचायत के हिस्से की राशि ग्राम पंचायतों को मिले। ना की पंचायत सहायकों, कोविड स्वास्थ्य सहायक, सुरक्षा गार्ड के मानदेय का भुगतान का अलग से इंतजाम हो।
3.जल जीवन मिश्न योजना का संचालनक जलदाय विभाग से कराया जाए।
4.सरपंचों को मानदेय बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया जाए। इसके अलावा भी कई प्रमुख मांगें हैं।
जिसमें से ये मांग प्रमुखता से सरकार के सामने रखी जा रही थी पंचायत सहायको के संदर्भ मे!
उल्लेखनीय है की पंचायत सहायको का सरपंच संघ द्वारा पहले भी बहिष्कार कर इनका पैसा ग्राम पंचायत के मद से देने से इंकार किया जा चुका है संघ का कहना है की पंचायत सहायको को ग्राम पंचायत से वेतन देने पर अन्य ग्राम पंचायत के कार्य सुचारु रूप से नही हो पाते है

ये सरपंच प्रतिनिधि मौजूद रहे मीटिंग मे-

जिले की मीटिंग में जिलाध्यक्ष अशोक यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल यादव, जिला महामंत्री भविंद्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष बब्बल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष नीमराणा उमाशंकर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मणगढ़ अशोक बना जी, ब्लॉक अध्यक्ष उमरेण रोजदार खान, प्रभारी मामचंद चौधरी मुंडावर, सरपंच कर्ण सिंह, सरपंच मालाखेड़ा,सरपंच जगदीश शर्मा गोविंदगढ़, सरपंच जगदीश आदि सरपंच मौजूद थे।

admin
Author: admin