DESH KI AAWAJ

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर में स्वच्छता दिवस उत्साह एवं उमंग से मनाया गया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर में स्वच्छता दिवस बड़े उत्साह और संकल्प के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डॉ अनिल सामरिया प्रिंसिपल और कंट्रोलर ने संदेश दिया कि स्वच्छता केवल हमारे आसपास की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य, अनुशासन और जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा किया गया। इसके बाद चिकित्सकों , नर्सिंग कर्मी और कर्मचारियों को डॉ अरविंद खरे अधीक्षक ने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की और नारे के माध्यम से “स्वच्छ परिसर – स्वस्थ जीवन” का संदेश दिया।
स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने प्रतिज्ञा की कि वे स्वयं स्वच्छ रहेंगे, दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे और अपने कॉलेज एवं अस्पताल परिसर को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखेंगे। अस्पताल परिसर को धूम्र पान एवम प्लास्टिक मुक्त बनाने का कार्य भी किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ श्याम भूतड़ा और डॉ हेमेश्वर अतिरिक्त प्रिंसिपल ने स्वच्छ भारत मिशन का महत्व बताया।
इस कार्यक्रम में फैकल्टी मेंबर और नर्सिंग अधीक्षक ने अस्पताल परिसर में सफाई की।

admin
Author: admin