DESH KI AAWAJ

PM Awas Yojana: इस तरह चेक करें अपने मकान की स्थिति

नई दिल्लीः आज के समय में हर किसी के लिए घर बनाना कोई आसान बात नहीं है. इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर बनाने के लिए लोन पर सब्सिडी देती है. लेकिन, कई बार बैंक या फिर वित्‍तीय संस्‍थान आपसे नियमित रूप से EMI वसूलते हैं. लेकिन, आपको सब्सिडी नहीं मिलती है.

कई बार तो ऐसा होता है कि एक ही प्लॉट पर बने दो अलग-अलग मकानों में किसी एक की सब्सिडी आ जाती है और दूसरे की नहीं आती ऐसे में, आपको अपने स्‍टेटस को चेक करना बेहद जरूरी है. इस योजना में लाभार्थी के रूप में सूची में आपका नाम है या फिर नहीं, इसे आप आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले लाभार्थी के पास आवेदन के बाद मिला रजिस्‍ट्रेशन ID होना चाहिए. इस ID के जरिए आप अपनी सब्सिडी के स्‍टेटस को आसानी से चेक कर सकते हैं.

शहरी-ग्रामीण लाभार्थियों के नियम हैं अलग-अलग

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो लोग शहर में पहली बार घर खरीदते हैं या फिर निर्माण करवाता है तो उन्हें CLSS अथवा क्रेडिट लिंक्‍ड सब्सिडी मिलती है. तो वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक तय राशि इस योजना के तहत आवास के निर्माण के लिए मिलती है. बता दें कि पहले इस योजना का लाभ उठाने वालों की आय की सीमा 6 लाख थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 लाख कर दिया गया है. इस योजना के तहत किसी भी वर्ग के लोग सरकार की ओर अपने पहले घर के लिए सबसिडी का फायदा उठा सकते हैं.

जानें, किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ?

केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ 21 से 55 साल के बीच की उम्र के लोग आसानी से उठा सकते हैं. साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न आर्थिक वर्ग EWS के लोगों की सालाना घरेलू आमदनी तीन लाख रुपए होनी चाहिए. मध्यम वर्ग LIG के लिए सालाना आय 3-6 लाख रुपए होनी चाहिएतो वहीं, 12 से लेकर 18 लाख की आय वाले लोग भी इस योजना का फायदा आसानी से उठा सकते हैं. इसके लिए आपको आय का प्रमाण पत्र, फार्म 16 या आयकर रिटर्न के कागजात देने होंगे, जो लोग खुद का कारोबार करते हैं उन्हें अपनी आय का प्रमाण पर पत्र देना होगा.

कितनी मिलेगी सब्सिडी?

आपको बता दें कि जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनकी आय के मुताबिक उन्हें Subsidy का फायदा मिलेगा. 12 लाख रुपए तक की सालाना कमाई वाले लोगों 9 लाख रुपए तक के लोन पर 4 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी का लाभ मिलेगा. इसी के साथ 18 लाख रुपए की सालाना आय वाले 12 लाख तक के लोन पर तीन प्रतिशत Subsidy का फायदा उठा सकते हैं.

admin
Author: admin