DESH KI AAWAJ

लिव इन रिलेशनशिप में दिव्यांग के साथ धोखा,11 लाख की ठगी

मुरैना. स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में दिव्यांग युवक से युवती व उसके भाई ने शादी का झांसा देकर ११ लाख रुपए की ठगी कर ली। युवती कुछ समय तक लिव इन रिलेशन में रही और फिर भाई ने विश्वास में लेकर शादी के लिए कहा। इसी बहाने मुझसे पैसे ले लिए। मैंने अपना खेत बेचकर दस लाख रुपए और एक लाख फोन पै बगैरह पर ट्रांसफर किए। लेकिन अब न शादी कर रहे हैं औ न पैसे वापस कर रहे हैं।
पुलिस को शिकायत में फरियादी विनोद (32) पुत्र छोटेलाल डंडोतिया निवासी ग्राम लालौर थाना स्टेशन रोड मुरैना ने कहा है कि मूलतह वह लालौर गांव का निवासी होकर कृषि कार्य करता और प्रार्थी विकलांग है। महिला गुरुद्वारा मोहल्ला जग्गा चौराहा अम्बाह निवासी मेरे सम्पर्क आई और दोनो लिव इन रिलेशन में रहने लगे। इसी दरम्यान आरोपी का भाई भी मेरे घर आने जाने लगा। आरोपी महिला व उसके भाई द्वारा मुझसे कहा कि इस तरह रहने से क्या फायदा, शादी कर लो जिस पर मैं सहमत हो गया और भाई ने कहा कि शादी की व्यवस्था के लिए आप 10 लाख रुपए दो सारी व्यवस्था कर देता हूं, तो मैने भाई को 10 लाख रुपए सितम्बर-2021 में खेत बेचकर दे दिए तथा व्यक्तिगत खर्चे के नाम पर भाई ने मुझसे फोन पे एवं नगद के रूप में 1,00,000 रुपए और ले लिए। शादी करने व व्यवस्था करने का निरंतर झांसा देते रहे किंतु एक जनवरी 2022 के पश्चात दोनों के द्वारा शादी करने से इंकार कर दिया और असत्य अपराधों में फंसाने व सबक सिखाने धमकी देने लगे।इस प्रकार से आरोपी के द्वारा आपस में षडय़ंत्र कर मुझसे संबंध बनाकर विश्वास में लेकर शादी करने के नाम पर छल कपट धोखे से 11 लाख रुपए हड़प लिए। और अब न तो पैसे वापस कर रहे है और न ही शादी कर रहे हैं। शिकायत में कहा है कि आरोपी ताल के पास बड़ोखर में देह व्यापार का अवैध रेकिट चलाकर आस पास के वातावरण को खराब कर रहे है। बच्चों एवं महिलाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, और उक्त देह व्यापार का रैकिट बड़ोखर ताल के किनारे स्थित एक मकान में चलाया जा रहा है। यहां गोपनीय रूप से छापा डालकर कार्रवाई की जाए। साथ ही इनके मोबाइल जब्त किए जिनकी कॉल डिटेल से बड़ा रैकिट सामने आ सकता है। इनके संबंध मुरैना के अलावा बाहर भी है।

admin
Author: admin