DESH KI AAWAJ

चम्पालालजी महाराज ने किया अभियान का श्रीगणेश

विश्व हिन्दू परिषद के महानगर हित चिंतक महाअभियान का

चम्पालालजी महाराज ने किया अभियान का श्रीगणेश

बैनर का विमोचन किया तथा विजय प्रतिक भगवा ध्वज कार्यकर्ताओं को भेंट की

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । विश्व हिन्दू परिषद अजमेर महानगर हित चिंतक महाअभियान का गुरुवार को सुबह 9.30 पर राजगढ़ भैरव धाम के पूज्य चम्पालालजी महाराज के करकमलों द्वारा चम्पालालजी महाराज के निवास चन्द्रवरदाई नगर , रामगंज थाने के सामने अजमेर से किया गया। पूज्य महाराज श्री ने इस अवसर पर अभियान के बेनर का विमोचन भी किया तथा अभियान में लगे सभी कार्यकर्ताओं को अभियान में विजय हेतु विजय प्रतिक भगवा ध्वज भेंट किया। विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सह मन्त्री एडवोकेट शशि प्रकाश इन्दोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान में देश, धर्म और संस्कृति तथा गौ माता की रक्षार्थ 15 वर्ष से ऊपर आयु के सभी सनातनी स्त्री पुरुष चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल , नोकरी पेशे व्यापार से जुड़े हो सभी को सदस्य बनाने हेतु विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं ने टीमों का गठन किया है , जो घर घर जाकर सदस्य बनाएंगे तथा अजमेर महानगर अभियान में सर्व हिन्दू समाज को विश्व हिन्दू परिषद सदस्य बनने का आह्वान किया गया है । अभियान की दृष्टि से संजय तिवारी को महानगर संयोजक, ओम राय व शेखर उबाणा को सह संयोजक एवं सभी आठों प्रखण्डो में पालक और संयोजक एवं टीमों का गठन किया गया है। अजमेर महानगर की सभी बस्तीयों, काँल़ोनीयो, आसपास के गांवों में 21000 विश्व हिन्दू परिषद सदस्य बनाने का संकल्प लिया है । पूज्य चम्पालालजी महाराज ने हितचिंतक सदस्य अभियान प्रत्येक गांव ढाणी कस्बे में चलाने व लव जिहाद से बेटियां को बचाने व गौ माता की रक्षा करने का संकल्प दिलाया एवं सभी पूज्य सन्तों धर्माचार्यों अग्रजो प्रबुद्धजनों एवं हिन्दू समाज के सभी घटकों जाति- समाजों के प्रमुखों मातृशक्ति ने अभियान को सफल बनाने में सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है । चन्द्रवरदाई नगर में गुरुवार को आनन्द अरोड़ा, अभिलाषा यादव , संजय तिवारी , ओम राम, शेखर उबाणा, उत्तम पवांर , दीपक काकानी, कैलाश शर्मा , रूपेश शुक्ला सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। पूज्य निम्बार्क पीठ के पीठाधीश्वर श्री जी महाराज ने भी अभियान को सफल बनाने का आशीर्वाद दिया।

admin
Author: admin