ब्लाक स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में ब्लाक मुख्यालय श्री नगर में हुआ समारोह आयोजित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में ब्लॉक मुख्यालय श्रीनगर में समारोह आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता CBEO श्रीनगर हेमंत कुमार मिश्रा द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रामविलास जांगिड़ ACBEO 1, अनुराधा समरिया प्रधानाचार्य श्रीनगर, राकेश शर्मा RP, गुरुदीप, मन्नू सिंह, CWSN प्रभारी ब्लॉक समन्वयक महेंद्र चौधरी उपस्थित रहे। CBEO श्रीनगर द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षा के महत्व एवं साक्षरता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई । इसके पश्चात CBEO द्वारा उल्लास कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साक्षरता प्रभारी पवन कुमार अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाल , प्रियंका अध्यापिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर , अमित जालवाल अध्यापक राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत खेड़ा श्रीनगर , नवीन कुमार मीणा अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलाना को सम्मानित किया गया। साथ ही वालंटियर टीचर्स को भी अपर्णा एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ACBEO फर्स्ट रामविलास जांगिड़ द्वारा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया । जांगिड़ द्वारा आए हुए अतिथियों को लोकगीत के द्वारा शिक्षा का महत्व बताया गया। कार्यक्रम के समापन पर ब्लॉक समन्वयक महेंद्र चौधरी द्वारा बताया गया कि उल्लास कार्यक्रम शिक्षा नीति 2020 के तहत 15 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को साक्षर करने का डिजिटल साक्षरता से परिचित कराने का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा शिक्षा के महत्व पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।


