DESH KI AAWAJ

श्री चन्द्रनाथ विधा मन्दिर मे रक्षासूत्र बांध कर मनाया रक्षाबंधन पर्व

श्री चन्द्रनाथ विधा मन्दिर मे रक्षासूत्र बांध कर मनाया रक्षाबंधन पर्व

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के देरांठू रोड स्थित श्री चंद्रनाथ आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय देरांठू मे बुधवार को बहनो ने सभी भैयाओं को रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र बैरवा ने भैया – बहिनो को रक्षा बंधन का इतिहास बेहद पौराणिक है जानकारी दी । रक्षा बधन का त्योहार कैसे शुरू हुआ इसके बारे में महाभारत सहित कई पौराणिक ग्रंथों में बताया गया हैं । भाई – बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है । इस पर्व की चर्चा कई पौराणिक ग्रंथों में की गई है । जैसे राजा बलि की कथा , महाभारत में राखी से जुड़ी कथा , युधिष्ठिर से जुडी कथा , भविष्य पुराण की कथा व राजा पुरु से जुड़ी कथा सुनाई । भविष्य पुराण की कथा कहते हुऐ बताया की कैसे वृत्रासुर से युद्ध में देवराज इन्द्र की रक्षा के लिए इंद्राणी शची ने अपने तपोबल से एक रक्षासूत्र तैयार किया । जिसे श्रावण पूर्णिमा के दिन इंद्र की कलाई में बांधी।
इस रक्षासूत्र ने देवराज की रक्षा की और वह युद्ध मे विजय हुए । यह घटना सतयुग में हुई थी । कार्यक्रम मे द्वारिका प्रसाद आर्य, मुकेश कुमार हिन्डूनिया,मोहन लाल,संतोष सैनी,सन्जू सैनी, ज्योति पथरिया आदि उपस्थित थे ।

admin
Author: admin