सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के प्रथम सेमेस्टर की परफॉर्मेंस शनिवार को जारी की जिसमें राठ इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल की 100 प्रतिशत रही
सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के प्रथम सेमेस्टर की परफॉर्मेंस शनिवार को जारी की जिसमें राठ इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल की 100 प्रतिशत रही I
[पंडित पवन भारद्वाज ][दिव्यांग जगत अलवर ]
बहरोड सीबीएसई में कक्षा 12वी के प्रथम सेमेस्टर की परफॉर्मेंस 19- 3- 2022 शनिवार को जारी की
जिसमें राठ इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल की 100% रहा ।
100 प्रतिशत पर दो विद्यार्थी रहे रिया दीप साइंस नॉन मेडिकल व प्रियंका साइंस मेडिकल 99 प्रतिशत पर एक विद्यार्थी रुचिता आर्ट से रही व 98 प्रतिशत पर तीन रहे युक्ता यादव साइंस नॉन मेडिकल साक्षी भारद्वाज साइंस मेडिकल प्रांशी गुप्ता कॉमर्स से रही 97 प्रतिशत पर चार विद्यार्थी 96 प्रतिशत पर चार विद्यार्थी रहे ।और
95 प्रतिशत से अधिक 14 विद्यार्थी, 90 प्रतिशत से अधिक 92 विद्यार्थी, 85 प्रतिशत से अधिक 231 विद्यार्थी ,80 प्रतिशत से ज्यादा 318 विद्यार्थी , 60 प्रतिशत से अधिक 366 विद्यार्थीयो की परफॉर्मेंस रही इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन श्री बलवान सिंह यादव ने विद्यार्थियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया अभिभावकों और अध्यापकों को भी शुभकामनाएं दी और उनके लग्न और जज्बे की तारीफ की और बताया कि हर वर्षों की तरह ही राठ विद्यालय की परफॉर्मेंस भी पुरे राजस्थान में सर्वाधिक रही है ।
इस अवसर पर सेक्रेटरी नितेश यादव डायरेक्टर शिवानी यादव ने शानदार परफॉर्मेंस आने पर खुशी जाहिर करते हुए इन होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया कि क्षेत्र में राठ विद्यालय एक ऐसा विद्यालय है जो शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग अलग पहचान बना रखी है ।
चाहे नीट हो या आईआईटी हो एनटीएसई हो या एसटीएसई हो या एनडीए हो या केवीपीवाई हो या स्पोर्ट्स हो और क्षेत्र में बहुत दिनों से पेरेंट्स का NCC का सपना था जो भी पिछले सत्र से पूरा कर दिया है राठ इंटरनेशनल विद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी एनसीसी में भी भाग ले सकते है ।
और इसलिए आज शिक्षा में पुरे राजस्थान में अपना परचम लहरा रहा है इस अवसर पर प्राचार्य के पी बर्वे प्रदीप सैनी मंजू यादव उप प्राचार्य निशा यादव कुसुम यादव एकेडमिक डायरेक्टर संदीप यादव कोचिंग कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार मीना यादव अजय यादव नंदनी यादव मनोज स्वामी गौरव राठौड़ इमरान नरेश ठाकुर घनश्याम यादव प्रिंस जिंदल आशीष कौशिक सुनील वर्मा सोमप्रभा आदि सभी ने विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।