नसीराबाद में बुधवार को लगेगा कैंसर एवं स्तन रोग चिकित्सा शिविर
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । समर्पित ब्रेस्ट एण्ड कैंसर क्लिनिक एवं श्री मैटरनिटी हास्पिटल के सौजन्य से श्री मैटरनिटी हास्पिटल बिल्डिंग नम्बर 162, सुभाष गंज नसीराबाद में बुधवार, 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा। जिसमें डा. अर्पित जैन, एम एस , डी आर एन बी सर्जिकल आन्कोलाजिस्ट, वरिष्ठ कैंसर सर्जन, सहायक प्रोफेन्सर सर्जिकल आन्कोलाजिस्ट जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर सेवाएं प्रदान करेंगे । कैंसर मरीज के लक्षण जिसके मुख में सफेद/लाल चकते या घाव हो , गले में सूजन या खराश हो , स्तन ( ब्रेस्ट) में किसी भी प्रकार की गांठ या सूजन हो व पित्त से खून आना या आकार में बदलाव या दर्द हो वो मरीज अपनी जांच करा सकते हैं।