श्री नगर पंचायत समिति कक्ष में सुशासन सप्ताह के तहत लगाया शिविर
अजमेर । पंचायत समिति श्रीनगर के सभा कक्ष में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के 10 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई । समस्त विभागों के अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली सेवाओं का समय पर निस्तारण करने, संपर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाए का शीघ्र निस्तारण करना एवं दैनिक जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाए का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।