वित्तीय समावेशन एवं संतृप्ति अभियान के तहत ग्राम पंचायत लवेरा में शिविर का हुआ आयोजन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर त्रेमासिक संतृप्ति शिविर अभियान का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत लवेरा में सरपंच शंकर लाल जाट की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया । शिविर में राजस्थान ग्रामीण बैंक अजमेर से शाखा प्रबंध अमित भाटी , शाखा प्रबंधक Bank BC फुलचंद , ब्लॉक विकास अधिकारी महेश चौधरी , उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद देवी लाल यादव आदि उपस्थित हुए । वित्तीय साक्षरता केंद्र श्रीनगर ब्लॉक से फिल्ड कोऑर्डिनेटर निया रैगर ने आम जन के लिए दी जाने वाली सेवाओ जैसे RD, FD, सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री जन धन खाता एवं रुपे कार्ड की उपयोगिता, अन्क्लेमड राशि को पुनः प्राप्त करने हेतु तरीका, साइबर फ्रॉड टोल फ्री नंबर1930 के अलावा बचत के बारे में विस्तृत जानकारी दी l शाखा प्रबंधक ने एटीएम की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । इस शिविर में गांव के ग्रामीण जन एवं राजविका महिलाएं उपस्थित थी। साथ ही इस शिविर के माध्यम से जन समुदाय के हर नागरिक को जन सुरक्षा योजना से जुड़ने की अपील की गई । शिविर में आये आमजन को योजनाओ से जोड़ा गया। शिविर में अर्जुन गुर्जर, हेमराज मेघवंशी, लक्ष्मण गुर्जर, विष्णु वैष्णव, पिंकी खोरवाल, कनाराम वैष्णव, जगदीश मेघवंशी, सोहनलाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।


