देरांठू बाईपास चौराहे पर रात्रि मे दो दुकानों के शटर ऊचे कर चौरो ने गल्ले से उडाई नगदी
मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत/ अजमेर
देरांठू बाईपास चौराहे पर रात्रि मे दो दुकानों के शटर ऊचे कर चौरो ने गल्ले से उडाई नगदी
अजमेर – नसीराबाद के देरांठू हाईवे के चौराहे पर जय भवानी मोबाईल व जय भवानी ट्रेडर्स पर शुक्रवार रात्रि चौरो ने दुकानों के शटर चोडे कर गल्लो मे रखी नगदी ले गये । जहाँ जय भवानी ट्रेडर्स से गल्ले मे रखे सामान के 25 हजार रुपये व एक किलो व आधे किलो देशी घी डिब्बे उठा ले गए वही जय भवानी मोबाईल से काऊंटर से गल्ला बहार पटक उसमे रखे 7 हजार रुपये निकाल ले गये । व गल्ले को बहार पटक गये । चोरी की जानकारी दुकानों के शटर ऊचे दिखने पर सुबह 5 बजे चौराहे पर घूमने आये व्यक्तियो ने फोन कर दुकानदार को दी । इस सम्बन्ध मे दुकानदार पुष्पा जागिड व चन्द्रवीर ने सदर थाना नसीराबाद मे अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दी ।