DESH KI AAWAJ

Reet: 26 सितंबर को होने वाली रीट में बोर्ड ने किए बड़े बदलाव

REET 2021 Exam: राजस्थान बोर्ड द्वारा 31 हजार से ज्यादा पदों पर रीट परीक्षा (REET 2021 Exam) का आयोजन 26 सितम्बर को करवाया जा रहा है। जल्द ही इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड द्वारा 10 से 15 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस बार बोर्ड ने परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर नियमों में बहुत से बदलाव किए हैं। 

रीट परीक्षा के लिए नई गाइडलाइन –

REET में शामिल होने वाले अभ्यार्थी परीक्षा कक्ष में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर नहीं जा सकते है। इन सभी आभूषणों के पहनने पर रोक रहेगी। इसके आलावा पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है। अगर अभ्यार्थी परीक्षा के दौरान अपने साथ इनमें से कुछ भी लाते हैं। तो उन्हें इसे परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी भी परीक्षार्थी की ही होगी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ऐसे परीक्षा केंद्र जहां पर इंटरनेट की सुविधा है। उन केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचने से कम से कम दो घंटे पहले ही इंटरनेट सुविधा को बंद कर दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र के पास कोचिंग रहेगी बंद –

इसके साथ ही परीक्षा वाले दिन परीक्षा केंद्र पर कक्षाओं, कोचिंग या हॉस्टल का संचालन भी नहीं होगा, ताकि किसी भी तरह की धांधली और बेईमानी को रोका जा सके।

परीक्षा केंद्रों में होगी वीडियोग्राफी –

REET परीक्षा के दौरान प्रदेशभर में संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में वीडियोग्राफी करवाई जाएगी, जबकि निजी स्कूलों में बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों में आधे पर्यवेक्षक सरकारी होंगे और सुपरवाइजर का काम भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही करेंगे। इससे परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली की संभावना न रहे।

लगभग 16 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम –

राजस्थान सरकार इस भर्ती के तहत 31 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती करेगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) में इस साल रिकॉर्ड 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के बैठने की संभावना है। अब तक लेवल -1 और लेवल -2 के लिए लगभग 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

admin
Author: admin