ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का खारी का लांबा में हुआ आगाज
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का खारी का लांबा में हुआ आगाज
मंजू डाभी/ दिव्यांग जगत
गुलाबपुरा ।राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी का लांबा में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता मैं मुख्य अतिथि जबर सिंह सांखला विधायक, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, अति विशिष्ट लादू लाल तेली जिला अध्यक्ष भाजपा, शक्ति सिंह चुंडावत सरपंच संघ जिला अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राम लाल खटीक ,पवन सुखवाल मंडल अध्यक्ष लांबा सरपंच दिव्यानी राठौड़, उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ,तहसीलदार शिल्पा चौधरी सीबीईओ सत्यनारायण नागर दिव्यानी राठौड़ सरपंच लांबा, हनुमंत सिंह राठौड़ पूर्व जिला परिषद सदस्य ,बीसीएमओ के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ।
सीबीईओ नागर व स्थानिय संस्था प्रधान लक्ष्मी नारायण खटीक ने सभी अतिथियों ,जनप्रतिनिधियों, का माला एवं सिरोपाव बंधवा कर स्वागत उद्बोधन देकर मान सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सांखला ने संबोधित करते हुए सरकार की बजट घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, खेल मंत्री अशोक चांदना, कृष्ण पूनिया का खेल क्षेत्र मे ग्रामीण क्षेत्र में नई खेल संस्कृति का शुभारंभ कर गांव की प्रतिभाओं के खेल भावना को जागृत किया गया हे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए खेल को खेल की भावना से खेल कर अपना व अपने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन करने का शुभ आशीष दिया । जिलाध्यक्ष तेली ने भारत देश के खिलाड़ियो के पद चिन्हो पर चलकर एवं उनको आदर्श मानते हुए खेल क्षेत्र में अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विश्वास और सबका विकास का मंत्र दिया।
प्रधान राठौड़ ने इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आपसी मैत्रीपूर्ण सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासनात्मक रूप से खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सरकार की इस महत्वाकांक्षी खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील करने के साथ विद्यालय में स्थापित टीन शेड के निचे छात्र छात्राओं के लिए पंखे लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रतियोगिता तकनीकी सलाहकार सुरेंद्र माहेश्वरी ने खेल प्रतियोगिता संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में हॉकी -7टीम पुरुष -4, महिला -3
कबड्डी -46पुरुष -23, महिला -23 टीमें भाग लेगी एवं समापन 15 सितंबर को किया जाएगा।
कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने झंडारोहण किया एवं मुख्य अतिथि विधायक सांखला ने खेल के उद्घाटन की घोषणा करते हुए प्रधान राठौड़ ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति व सरपंच दिव्यानी ने सभी जनप्रतिनिधियों, अतिथियों, खिलाड़ियों, ग्राम वासियों साहित भामाशाहो का हार्दिक धन्यवाद व आभार प्रकट किया । जनप्रतिनिधियों ने गठन मैच में सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करवा कर खेलो की शुरूवात की।
उद्घाटन कार्यक्रम में सरपंच फलामादा महिपाल सिंह चुंडावत, सरपंच प्रतिनिधि सरेरी छोटू लाल गुर्जर, जेतगढ़ महावीर सिंह सिसोदिया ,हुरडा उप प्रधान शांति देवी प्रजापत ,नेता प्रतिपक्ष उमराव चोरडिया , पार्षद व जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट महेंद्र सिंह राठौड़ जामोला, जिला संगठन मंत्री मंगल सिंह राणावत रासेड़, पंचायत समिति सदस्य राजू कुमावत ,गणेश देवासी ,प्रतिनिधि गजमल गुर्जर, मिश्री लाल बलाई, तेजू लाल भील कानाराम भील पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायण गुर्जर ,उपसरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भाजपा नेता लड्डू बना ,दीपक कुमार सेन, रतन सिंह पवार ,सौरभ सोनी अनिल कुमार साधु ,सांवरलाल जाट महेंद्र जाट, बक्सा राम देवासी, कैलाश चौधरी, श्रवण भारती, विकास आचार्य सहित शारीरिक शिक्षक, टीम प्रभारी ,विद्यालय स्टाफ एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।