DESH KI AAWAJ

Cricket से जुड़ी बड़ी खबर,3 साल बाद मिली इस खिलाड़ी को जगह

IND vs SA t20 Series: भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की कमान केएल राहुल को सौपी गई है. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह व मो. शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, टीम में तीन साल बाद दिनेश कार्तिक की एक बार फिर से वापसी हुई है. उनके अलावा स्पीडस्टार उमरान मलिक भी भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है. वो पिछले तीन साल से बाहर चल रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच  फरवरी 27, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. कार्तिक का आईपीएल में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने RCB के लिए फिनिशर की भूमिका को बेहद शानदार तरह से निभाया है.  उन्होंने आईपीएल में अभी तक 14 मैच में 287 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 57.40 का रहा है और स्ट्राइक रेट 191.3 का रहा है. इस दौरान वो 9 बार नॉटआउट भी रहे हैं. 

आईपीएल में अपने ड्रीम को लेकर बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि उनका लक्ष्य इस समय टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना है. वो इसके लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि वो टीम इंडिया को एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक. 

admin
Author: admin