अराई थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गेहूं की फसल की आड़ में किसान बो रहा था अफीम,_
अराई थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गेहूं की फसल की आड़ में किसान बो रहा था अफीम,_
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अरांई थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गेहूं की फसल की आड़ में बोई जा रही अफीम की खेती का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी मात्रा में अफीम के पौधे जप्त किए है । थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह कविया ने बताया कि इंदोली गांव में गणेश डूक्या नाम के व्यक्ति के खेत में गेहूं की फसल की आड़ में लगभग 1260 फीट की लंबी क्यारी बनाकर अफीम की फसल बोई हुई थी । जिसको मुखबिर की सूचना पर जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है वहीं आरोपी मौके से फरार है ।
दूर से ही नजर आती है सफेद फूलों की अफीम की खेती:
अरांई थाना पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई से जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, वहीं दूसरी और ग्रामीणों ने कहा कि अफीम की खेती करना बहुत ही मुश्किल काम होता है । क्योंकि अफीम की फसल के पौधे एक अलग ही रंग रूप के होते हैं और इसके फूल काफी बर्थडे और सफेद रंग के होते हैं । जिससे इसको हर कोई पहचान सकता है । लेकिन बड़ी संख्या में गेहूं की फसल बोई होने से खेत मालिक ने हिम्मत कर यह सोचते हुए की इतनी बड़ी फसल में किसी को पता नहीं चलेगा, लेकिन पुलिस के हाथ उस फसल का भंडाफोड़ हो गया ।
वजन में लगभग 213 किलो पौधे जब्त:
थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह कविया ने बताया कि उक्त फसल इंदोली गांव में गणेश डूक्या के नाम के व्यक्ति के खेत में बोई हुई थी जो कि लगभग 10 फीट चौड़े और 120 फीट लंबाई के क्षेत्रफल में क्यारी बनाकर अफीम की खेती की जा रही थी जिसको पुलिस ने उखाड़ कर पुलिस थाने लाकर वजन किया गया । जिसका वजन लगभग 213 किलो के आस-पास हुआ, जबकि पौधों की गिनती नहीं की गई है।