DESH KI AAWAJ

भिश्ती समाज ने उपखंड अधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन

भिश्ती समाज ने उपखंड अधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन
-नियामत जमाला-
भादरा, 25अगस्त :भिश्ती समाज के लोगों ने बुधवार को समाज के प्रदेश स्तरीय फैसले के तहत स्थानीय उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भिश्ती कर्मचारियों के 304 पद व स्टाफिंग पैर्टन अनुसार पदों पर वित्त विभाग की मंजूरी दिलाने की मांग का ज्ञापन सौंपा हैं।ज्ञापन के अनुसार राजस्थान राज्य नगरीय निकायों में भिश्ती कर्मचारियों के 304 पद रिक्त पडे है एवं नगर पालिका (अधिनस्थ एवं मंत्रालयिक) सेवा नियम 1963 के निर्धारित स्टाफिंग के अनुसार 8 स्वीपर कर्मचारियो की स्ट्रेन्ध के साथ 1 भिस्ती के पद का निर्धारण हैं। दिनांक 18 दिसंबर 2012 को स्वायत शासन विभाग जयपुर द्वारा विज्ञप्ति जारी कर 285 पदों पर आवेदन लिए गए थे परन्तु आचार संहिता लग जाने के कारण यह साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। स्वायत शासन मंत्री निर्देशानुसार स्वायत्त शासन विभाग जयपुर में 2 बार प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भेजा था, परन्तु यह कहकर अमान्य कर दिया गया कि मुख्यमंत्री के आदेश नहीं मिल जाते जब तक वित्त विभाग मंजूरी नही दे सकता है। ज्ञापन में कहा गया है कि आपने जोधपुर सहित पूरे राजस्थान से वादा किया था कि 3 माह में भर्ती प्रकिया पूरी कर दी जाएगी किन्तु कांग्रेस की सरकार आए हुए करीब ढाई वर्ष पूरे हो चुके है परन्तु भिश्ती समाज को अनदेखा किया जा रहा है, जबकि कई सांसद, विधायक, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी सैकड़ों बार आप को पत्र लिख कर अवगत करा चुके है। ज्ञापन में भिश्ती कर्मचारियों के रिक्त 304 पद सहित स्टाफिंग पेर्टन अनुसार पदों पर मंजूरी वित्त विभाग जयपुर को देने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई हैं ताकि भिश्ती गरीब समाज के लोगों
को सामाजिक, आर्थिक न्याय व रोजगार मिल सके। भिश्ती समाज के स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर युक्त यह ज्ञापन मोहम्मद लतीफ, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद शरीफ पप्पू ठेकेदार, सराजूदीन व बंटी ने उपखंड अधिकारी शकुंतला पचार को सौंपा हैं।

admin
Author: admin