देरांठू स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय माताजी का खेड़ा के विधार्थियों को भामाशाह राठौड़ ने भेंट किए स्कूल बैग
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू कस्बे के राजकीय प्राथमिक विधालय माताजी का खेड़ा विधालय में अध्ययनरत सभी स्कूली बच्चों को भामाशाह राठौड़ नें स्कूल बैग भेंट किये। भामाशाह प्रेरक प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र वैष्णव के आग्रह पर देरांठू ग्राम पंचायत के वार्ड पंच चैन सिंह राठौड़ नें स्कूल में अध्ययनरत सभी बच्चों को स्कूल बैग वितरित किये। विधालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं नें भामाशाह राठौड़ को माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर देरांठू पीईईओ नवीन सागर सोनी ने भामाशाह राठौड़ का आभार जताते हुए जागरुक भामाशाहों को सरकारी स्कूलों के सहयोग हेतु आगे आने के लिए प्रेरित किया। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विधालय के प्रिंसिपल अनिल गोयल नें देरांठू क्षेत्र के भामाशाहों द्वारा किये जा रहे अनुकरणीय कार्यों के लिए आभार जताते हुए सरकारी स्कूलों मे हो रहे शानदार अध्यापन कार्य के बारे में जानकारी दी। इस सरकारी विधालय में राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूली बच्चों का मध्याह्न भोजन पौषाहार योजना का सरकारी खर्च बचाकर भामाशाह राठौड़ नें देशी घी से निर्मित भोजन “कृष्ण भोग” बनवाकार सभी स्कूली बच्चों को खिलाया। इस मौके पर अध्यापिका अनुराधा शर्मा, भवंरसिह राठौड़, वार्ड पंच चैन सिंह राठौड़, सुरेश प्रजापत, दीपक सोनी, लक्ष्मण रावत, बाली रावत, मलपा जाट , वार्ड पंच जयसिंह रावत, प्रतिभावान बाल भारती विधालय के संचालक राजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित स्कूली बच्चे एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।


