विद्यालय में टेबल टैनिस व बैडमिंटन सेट भेंट करने पर भामाशाह का किया सम्मान
विद्यालय में टेबल टैनिस व बैडमिंटन सेट भेंट करने पर भामाशाह का किया सम्मान
-नियामत जमाला-
भादरा,2 अगस्त /गांव न्यांगल के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए गुरूवार को गांव निनाण निवासी भामाशाह विनोद कुमार मित्तल उपाध्यक्ष सुरभि ट्रांसपोर्ट सोल्यूशन चेन्नई द्वारा एक टेबल टैनिस सेट मय टेबल एवं बैडमिंटन सेट भेंट करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश डिढारिया, एसएमसी, एसडीएमसी सदस्यों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा उनका स्मृति चिन्ह भेंट कर व माल्यार्पण कर सम्मान व आभार व्यक्त किया है।
फोटो_ भामाशाह का सम्मान करते विद्यालय स्टाफ व अन्य