भादरा विधायक पूनियां का फर्जी पत्र सोशल मीडिया में बना चर्चा का विषय
भादरा विधायक पूनियां का फर्जी पत्र सोशल मीडिया में बना चर्चा का विषय
-नियामत जमाला-
भादरा, 12अक्टूबर / भादरा विधानसभा क्षेत्र से माकपा के विधायक का.बलवान पूनियां के लेटर हैड पर बिजली आयुक्त के नाम 3 अक्टूबर को लिखा गया एक फर्जी (एडिट )पत्र यहाँ चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया में इस पर प्रतिक्रियाएं चल रही है और विधायक के पत्र को एडिट कर पोस्ट करने का यह मामला पुलिस थाना तक पहुंच गया है। दरअसल इस पत्र पर जो क्रमांक डाले गए है उस क्रमांक का पत्र विधायक बलवान पूनियां ने 3 अक्टूबर 2021 को कृषि निदेशालय जयपुर को फसल बीमा क्लेम 2020 किसानों के खातों में डालने के सम्बन्ध में लिखा था। इसी पत्र में उपर पत्र क्रमांक व नीचे विधायक के हस्ताक्षर व नाम को यथावत रखते हुए पत्र दिनांक 8 अक्टूबर 2021 का बताते हुए बीच के विषय सहित अन्य मेटर को बड़ी सफाई से बदल (एडिट ) कर बिजली विभाग आयुक्त जयपुर के नाम किया गया हैं। जिसमें बिजली कटौती पर सरकार में योगदान देने का बताते हुए कई अनावश्यक शब्दों का उपयोग किया गया हैं। एक फेसबुक आईडी पर आए इस पत्र में हालाँकि उपर क्रमांक व दिनांक के बीच के स्थान में अंग्रेजी में Faux letter अवश्य लिखा गया है और बाद में अन्य ने भी अपनी टिप्पणी सहित इसे वायरल किया हैं किन्तु बाद में विधायक के स्थिति स्पष्ट करने एवं कार्रवाई करने की चेतावनी के बाद सम्बन्धित फेसबुक आईडी से इस पत्र को हटा भी दिया गया है। विधायक बलवान पूनियां के अनुसार उन द्वारा कृषि निदेशालय जयपुर को भेजे गए पत्र में उपर अंकित क्रमांक व नीचे अंकित उनके हस्ताक्षर व नाम के अलावा दिनांक व बीच में वर्णित उनके मेटर को एडिट कर किसी ने उनके नाम से यह फर्जी लेटर जारी किया है। इस पर उन्होंने (विधायक ने ) अपनी फेसबुक आईडी पर भी यह स्पष्ट कर दिया है कि यह पत्र उन द्वारा नहीं लिखा गया है।विधायक ने इस फर्जी पत्र का हवाला देते हुए अपनी फेसबुक आईडी पर यह भी कहा है कि उन द्वारा लिखे गए पत्र का मिसयूज किया गया है उन्होंने सम्बन्धित व्यक्ति से भी कहा है कि जनता से माफी मांगनी होगी अन्यथा कानूनी कार्रवाई अवश्य होगी। जानकारी के अनुसार विधायक के पत्र को एडिट करने केे सम्बन्ध में जयपुर में बजाज नगर पुलिस थाना में विधायक पूनियां की राजनैतिक छवि को धूमिल करने का षड़यंत्र पूर्वक प्रयास करने का एक मामला भी विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ हैं।