11 भीलों की हत्या को लेकर CM गहलोत पर Beniwal ने निशाना साधा
रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल का जोधपुर दौरा, ग्रामीण आँचल में रालोपा उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान की अपील
- 11 भीलों की हत्या को लेकर CM गहलोत पर निशाना साधा
जोधपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को जोधपुर जिले के दौरे पर ही रहे। जहां उन्होंने दर्जनों गांवों का दौरा करके आगामी पंचायती राज चुनाव में जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्य पद पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के समर्थन में जनसंपर्क सभाओं को संबोधित किया।
11 भीलों की हत्या को लेकर CM गहलोत पर निशाना साधा
सांसद बेनीवाल ने अपने संबोधन में जोधपुर शहर में सरेराह चाकू घोंप कर की गई युवक की हत्या के मामले तथा 11 भीलों की हत्या की गुत्थी आज तक नहीं सुलझने सहित कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालातों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि सीएम स्वयं गृह विभाग का जिम्मा लेकर बैठे हैं परंतु उनसे गृह जिले की कानून व्यवस्था ही नहीं संभाली जा रही है।
हनुमान बेनीवाल साथ ही उन्होंने फिर से वसुंधरा-गहलोत के गठजोड़ की बात को दोहराया और कहा कि देश मे अपराध के मामले में राजस्थान का 23 वा स्थान था जो पहले स्थान पर आ गया। बेनीवाल ने कहा कि रालोपा आम आदमी के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है और किसान के हक की लड़ाई लड़ रही है, उन्होंने कहा राजस्थान की हुक़ूमत के विरुद्ध वो लगातार आवाज उठा रहे थे। वहीं जब किसानों के हक की बात आईं तो सत्ता को ठोकर मारकर एनडीए से अलग हो गए। सांसद ने अपने दौरे में जोधपुर जिले के सोयला, धन्नारी कल्ला, नांदिया खुर्द, मान सागर- डावरा, खारी, नेतड़ा टोल, बावड़ी -लवेरा कल्ला, रातड़ी चौराहा- , खेड़ापा , हिरादेसर, लवारी फांटा, आसोप, रजलानी, नाड़सर आदि गाँवो का दौरा किया वहीं रविवार को भी भोपालगढ़ व बिलाड़ा पंचायत समिति के दजनों गाँवो का दौरा करेंगे।
यह रहे साथ मे
सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग,रालोपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ नैण व राजूराम खोजा ,जोधपुर के जिला अध्यक्ष रामदीन चौधरी सहित दर्जनों पदाधिकारी साथ रहे।