हरियाणा में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आवागमन करने वाले विद्यार्थियों के आवागमन पर रोक
रिपोर्ट-भारत कुमार शर्मा
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाडिया ने हरियाणा सीमा से लगते हुए उपखण्ड क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारियों (इंसीडेंट कमांडरों) को निर्देशित किया है कि हरियाणा में शिक्षा ग्रहण करने हेतु आवागमन करने वाले विद्यार्थियों के आवागमन को रोकना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री पहाडिया ने उपखण्ड अधिकारी रामगढ, तिजारा, कोटकासिम, नीमराना एवं बहरोड को निर्देशित किया है कि कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार द्वारा जिले में शिक्षण संस्थान को खोलने को अनुमत नहीं किया गया है। जानकारी में आया है कि पडोसी राज्य हरियाणा में विद्यार्थियों के विद्यालय में आकर शिक्षा ग्रहण करने का प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया है। अलवर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी हरियाणा राज्य के विद्यालय में शिक्षण हेतु विद्यार्थी प्रतिदिन आवागमन कर रहे हैं। अतः संबंधित उपखण्ड क्षेत्रों में पुलिस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए हरियाणा में शिक्षा ग्रहण करने हेतु आवागमन करने वाले समस्त विद्यार्थियों का आवागमन रोकने की कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उनके द्वारा आवागमन में प्रयुक्त वाहन को सीज करने की कार्रवाई करें।