सनोद में बालाजी महाराज का मेला 5 सितम्बर को , 4 सितम्बर होगी भजन संध्या
सनोद में बालाजी महाराज का मेला 5 सितम्बर को , 4 सितम्बर होगी भजन संध्या
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम सनोद में बालाजी महाराज का वार्षिक मेला 6 सितम्बर, शुक्रवार को बड़े धूमधाम से भरेगा । वहीं 5 सितम्बर, गुरुवार को भजन संध्या होगी । पुजारी पुखराज वैष्णव ने बताया कि मेले के उपलक्ष्य में मेला कमेटी की और से कबड्डी व बालीबाल प्रतियोगिता रखी गई है। जिसमें प्रथम विजेता टीम को 11000 रुपए व दितिय विजेता टीम को 7000 रुपए इनाम दिया जाएगा। 5 सितम्बर को मेले के ध्वजारोहण रोहण के साथ रामपाली की अलगोजा प्रार्टी का अलगोजा कार्यक्रम भी चलेगा । इस अवसर पर मन्दिर में विधुत सजावट के साथ बालाजी महाराज के विशेष चोला चढ़ाकर फूलों से श्रृंगार किया जायेगा।