DESH KI AAWAJ

झडवासा में बालाजी महाराज का वार्षिक मेला बड़े धूमधाम से भरा, ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ चढ़ायें बालाजी के झण्डे

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद के निकटवर्ती झड़वासा कस्बे में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संकट मोचन हनुमान मेला रविवार को आधी रात तक खुब धूमधाम से भरा। ग्रामीणों ने हनुमान जी के मंदिर पर ध्वजा , नारियल , धुप दीप कर प्रसाद चढ़ाये। मेले पर बाजार भी सजा । लोगों ने खुब जमकर खरीददारी की व चाट पकोड़ी के चटकारे लगाए । इस मौके पर राम लक्ष्मण सीता हनुमान व अन्य की झाँकिया सजाई गई और वीर हनुमान अखाडा पार्टी अरवड़ द्वारा एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करतब दिखाए गए।
साथ ही निर्णायक कैलाश मेघवंशी व रामधन पँवार के सानिध्य में पुरुष खेल कबड्डी प्रतियोगिता भी देर रात तक चली । जिसमें प्रथम विजेता टीम देव दरबार डेयरी झड़वासा को 7100 रूपये व द्वितीय विजेता टीम तेजा क्लब को 4100 रूपये का प्रशासक भंवर सिंह गौड़ द्वारा नकद पुरस्कार दिया गया।

admin
Author: admin