DESH KI AAWAJ

ज्योतिष नाहटा को ब्यावर जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । 26 जनवरी 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल स्टेडियम , सेदरिया में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत एवं जिला कलेक्टर महेंद्र खडगावत एवं ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत ने ब्यावर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा को विश्व की पहली हस्तरेखा मशीन बनाने पर सम्मानित किया है , गोरतलब है कि ब्यावर के पिछले 76 वर्षों के इतिहास में किसी ज्योतिषी को ब्यावर जिला स्तर पर दिया गया पहला सम्मान है । इससे पूर्व भी 2018 में अजमेर जिला कलेक्टर गौरव गोयल से भी विश्व की पहली हस्तरेखा मशीन बनाने पर एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा सम्मानित हो चुके हैं । यह सम्मान पूरे भारत में ज्योतिष जगत का अभूतपूर्व सम्मान माना जा रहा है ‌। जिसे वैज्ञानिक तरीके से नाहटा द्वारा बनाई गई इस पोर्टेबल साइंटिफिक हस्तरेखा मशीन को भारत के जिला कलेक्टर द्वारा मानकर इसे गणतंत्र दिवस पर एक बड़ी खोज के रूप में सम्मान दिया गया है । यह हस्तरेखा मशीन पूरे भारत के ही नहीं विश्व के सारे ऋषि मुनियों के दिए गए ज्ञान के सम्मान को बढ़ाने में और भारत को विश्व गुरु बनाने में कारगर साबित होगी ‌। नाहटा ने यह सम्मान अपने पिता चेतन मल नाहटा एवं माता श्री मति कंचन बाई नाहटा के श्री चरणों में समर्पित किया है एवं इसके अलावा नाहटा ने यह सम्मान अपने इष्ट गुरु जैन आचार्य 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के श्री चरणों में एवं नीमाज गांव स्थित उनके पावन धाम – समाधि स्थल पर समर्पित किया है एवं आचार्य 1008 श्री राम लाल जी महाराज साहब के श्री चरणों में एवं श्री साधुमार्गी जैन संघ , ब्यावर के चरणों में एवं रत्न हितेषी श्रावक संघ के चरणों में एवं ब्यावर प्राज्ञ संघ के चरणों में एवं पिपलिया बाजार श्रमण संघ के चरणों में एवं लोकाशाह जैन संघ के चरणों में एवं जयमल जैन संघ के चरणों में एवं संपूर्ण ब्यावर के जैन समाज के चरणों में एवं संपूर्ण ब्यावर जिले की जनता के चरणों में समर्पित किया है ।

admin
Author: admin