श्री बालाजी आई टी आई भवानीखेडा में आर्मी अधिकारियों ने अग्निवीर भर्ती के बारे में दी महत्वपूर्ण जानकारी
श्री बालाजी आई टी आई भवानीखेडा में आर्मी अधिकारियों ने अग्निवीर भर्ती के बारे में दी महत्वपूर्ण जानकारी
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के ब्यावर रोड स्थित श्री बालाजी आई टी आई भवानीखेड़ा में आर्मी अग्निवीर अधिकारी ने आई टी आई के बच्चों को अग्निवीर की भर्ती के लिए आई टी आई की महत्वपूर्णता के बारे में अवगत कराया । जानकारी देते हुए बताया कि आई टी आई करने के बाद जो युवा अग्निवीर भर्ती में शामिल होता है उसे अग्निवीर योजना में शामिल होने पर छूट मिलती है ,उसके बारे में अवगत कराया ओर बताया कि आई टी आई करने के बाद आप अपने भविष्य को किस प्रकार सवार सकते है। इस मौके पर सुबेदार एस के सेठी , नायब सूबेदार एस के मोरिया, अग्निवीर कार्तिक, अग्निवीर मोहित यादव सहित ई एम ई यूनिट नसीराबाद केंट के सदस्य उपस्थित थे।