महात्मा गांधी ( अग्रेंजी ) विधालयों मे विधार्थियों के प्रवेश हेतू मांगे आवेदन
महात्मा गांधी ( अग्रेंजी ) विधालयों मे विधार्थियों के प्रवेश हेतू मांगे आवेदन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विधालयों ( अग्रेंजी माध्यम ) जिसमे शैक्षणिक सत्र 2021-22 से प्री -प्राईमरी कक्षाएं संचालित की जा रही है । उनके प्रवेश हेतू शिक्षा विभाग द्वारा तारीख निर्धारित की गई है । देरांठू स्थित महात्मा गांधी (अग्रेंजी) विधालय मे इस सम्बन्ध मे शिक्षकों व एस एम सी सदस्यों आदि की बैठक आहुत की गई । विधालय के संस्था प्रधान अनिल कुमार गोयल ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार इसमे कक्षा 1 से 8 वी तक के प्रवेश आवेदन पत्र लेने की समयाविधि 2 मई से 10 मई रखी गई है । वही प्राप्त आवेदनों को सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराने की तारीख 13 मई , प्राप्त आवेदकों मे से लाटरी निकालने की तारीख 14 मई , चयनित विधार्थियों की लिस्ट चस्पा की तारीख 15 मई रखी गई है । वही चयनित विधार्थियों को प्रवेश हेतू वान्छित दस्तावेज जमा कराने की अवधि शिक्षा विभाग के शिविरा पंचागनुसार सत्र प्रारम्भ होने के 5 दिवस के अन्दर रखी गई है । कक्षाएं प्रारम्भ भी शिविरा पंचागनुसार तिथि घोषित होने पर प्रारम्भ की जाऐगी , जानकारी दी ।