DESH KI AAWAJ

उपखण्ड अधिकारी द्वारा अन्नपूर्णा वाहन को मिली हरी झण्डी

प्रेस रिपोर्टर मुकेश बोहरा’’

उपखण्ड अधिकारी द्वारा अन्नपूर्णा वाहन को मिली हरी झण्डी
राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास (अजमेर) द्वारा संचालित संजय इन्क्लुसिव स्कूल के तत्वाधान में कोविड रिलिफ वर्क के छठे चरण का आगाज रामप्रकाश जी (आई.ए.एस.) उपखण्ड अधिकारी, ब्यावर, शलभ टण्डन (कोविड सेल प्रभारी, ब्यावर) व सतपाल सिंह सोनी, सतीश गर्ग, अनिल तुनगारिया, रणसिंह चीता, उपनिदेषक (शिक्षा), श्री सुरेश सिंह (ब्लॉक इन्चार्ज ज्वाजा) द्वारा कोविड़ रीलिफ वर्क के तहत अन्नपूर्णा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिसमें ब्यावर शहर सहित पंचायत समीति जवाजा, मसूदा के ग्रामीण क्षेत्रों में 500 जरूरतमंद दिव्यांग परिवारों में राशन सामग्री वितरण किया जाना है।
रणसिंह चीता ने बताया कि हमारी संस्था राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास, अजमेर नीति आयोग भारत सरकार व ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार अजमेर जिले की मदर एन.जी.ओ. के रूप में कोविड रीलिफ के तहत इस छठे चरण में ब्यावर उपखण्ड में 500 जरूरतमन्द दिव्यांग परिवारों को राशन वितरण किया जाना है।
जिसमें 10 किलो. आटा, 1 किलो शक्कर, 1 किलो तेल, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक 250 ग्राम हल्दी, धनिया, मिर्ची तथा 2 साबुन व मास्क वितरण कर राहत पहुचांयी जायेगी साथ ही कोविड महामारी में लोगों को जागरूक भी किया गया। साथ ही रणसिंह चीता ने बताया कि संस्था द्वारा इससे पुर्व भी ब्यावर उपखण्ड के 900 जरूरतमन्द परिवारों को राशन वितरण किया गया। साथ ही 2200 गरीब बकरी पालको को दक्ष पौष्टिक बकरी आहार वितरण किया जा चुका है।
इस मौके पर रामप्रकाश (आई.ए.एस.) उपखण्ड अधिकारी, ब्यावर, ने कोविड काल में संस्था द्वारा सतत रूप से किये जा रहे कार्य सराहनीय है, संस्था ने समय-समय पर जरूरतमन्द दिव्यांग लोगों के घरों तक राशन सामग्री तथा गरीब बकरी पालकों हेतू निःशुल्क बकरी आहार भिजवाना, विभिन्न स्वास्थ्य इकाईयों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व ऐम्बूलेन्स सेवा प्रदान कर सामाजिक क्षेत्र में अग्रर्णी कार्य किया है, जो बहुत ही सहराहनीय है इसके लिये संस्था को तहदिल से धन्यवाद दिया ।
श्रीमान शलभ जी टण्डन (कोविड सेल प्रभारी, ब्यावर) ने बताया की संस्था मेरी दृष्टि में मानविय सरोकारो को लेकर सराहनीय कार्य कर रही है। कोविड रिलिफ के हर कार्य में मैने संस्था द्वारा किये जा रहे हर कार्य कों नजदीक से देखा है, संस्था की टीम का हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूॅ।
श्री रणसिंह चीता (उपनिदेषक षिक्षा), श्री सुरेष सिंह (ब्लॉक इन्चार्ज), श्री सीताराम, श्री रणजीत सिंह, सुश्री बन्टी कुमारी, श्री रासा सिंह, श्री मिट्ठू लाल, श्री महिपाल सिंह श्रीमती टिंवकल सांखला वे रौनक श्रीश्रीमल आदी की उपस्थित रही।

admin
Author: admin