DESH KI AAWAJ

आपसी मारपीट में गई युवक की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने घरों में लगाई आग

आपसी मारपीट में गई युवक की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने घरों में लगाई आग
दीपक माली/ दिव्यांग जगत
बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के टीमली गांव में एक युवक की मौत के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के करीब 20 घरों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

घटना के अनुसार 19 मार्च को प्रवीण वाल्मीकि को टेंपो में आदिवासी समाज के लड़के ने गाली दे दी। प्रवीण को लगा कि गाली देने वाला गड़ासिया का बेटा सुनील था। प्रवीण सुनील के घर पहुंचा और मारपीट कर दी ।

रविवार को विवाद को खत्म करने के लिए समझौता वार्ता बुलाई गई । बातचीत के दौरान प्रवीण की गड़ासिया के भाई दलसिंह से कहासुनी हो गई और प्रवीण ने दल सिंह के प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी जिससे वह अचेत हो गया और कुशलगढ़ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवक की मौत की खबर मिलते ही आदिवासी समाज के लोगों ने वाल्मीकि समाज के घरों में तोड़फोड़ कर दी जिस पर वह जान बचाने के लिए लोग घरों को छोड़कर भाग गए। उपद्रवियों ने करीब 20 घरों में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई। गांव में इसको लेकर अभी भी तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं।

कुशलगढ़ डीएसपी बलबीर सिंह थाना, अधिकारी महिपाल सिंह और सज्जनगढ़ थाना प्रभारी रूपलाल मीणा मौके पर मौजूद हैं । पुलिस ने बताया कि आरोपी गांव में कपड़े की सिलाई की दुकान चलाता है दलसिंह के भाई आरोपी प्रवीण सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आगजनी की सूचना पर नगर पालिका के दमकल पहुंची इस बीच पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान मकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया ।

admin
Author: admin