नसीराबाद उपखण्ड के देरांठू गांव के पिंटू रावत हत्याकांड पर आक्रोशित सर्वे समाज ने नसीराबाद थाने का किया घेराव
नसीराबाद उपखण्ड के देरांठू गांव के पिंटू रावत हत्याकांड पर आक्रोशित सर्वे समाज ने नसीराबाद थाने का किया घेराव
हत्याकांड मे शामिल तीसरे आरोपी को गिरफ्तार की मांग पर पुलिस प्रशासन ने दिया 3 दिन का समय
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू में हुऐ पिंटू रावत हत्याकांड के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रविवार को क्षेत्र के रावत समाज सहित सर्व समाज ने नसीराबाद सदर पुलिस थाने का घेराव करते हुऐ मुख्य आरोपी को को भी गिरफ्तार करने की मांग रखते हुए उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद को ज्ञापन सौपा । जिसमे नसीराबाद उपखण्ड क्षेत्र से आये करीब 3000 महिलाऐ व पुरुष एल आई सी के पास स्थित मैदान मे इकट्ठे हुए । वहाँ से सभी व्यक्ति पिंटू रावत के बैनर के साथ पिंटू के सभी हत्यारों को फांसी दो की मांग करते हुए सदर थाना के बहार पहुंचे । जहाँ पुलिस अधीक्षक केकडी घनश्याम शर्मा व डीप्टी पूनम भरगड से मुख्य आरोपी हनुमान रणवा को गिरफ्तार करने की मांग रखी । जिस पर पुलिस अधीक्षक शर्मा ने 3 दिन का समय प्रकरण की जांच के लिए मांगा ।
इसके पश्चात सभी उपखण्ड कार्यालय जाकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । वही केसरपुरा सरपंच शक्ति सिह रावत ने बताया कि 3 दिन मे मुख्य आरोपी गिरफ्तार नही होने पर सकल समाज द्बारा नसीराबाद बन्द कराया जाऐगा । इस धरने व जूलूस में डा. शैतान सिंह रावत प्रदेश रावत महासभा राजस्थान, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, पूर्व विधायक राम नारायण गुर्जर, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, शक्ति सिंह रावत सरपंच केसरपुरा प्रदेश महामंत्री सरपंच संघ राजस्थान, जसवीर सिंह हिंदू क्रांति सेना जिला अध्यक्ष, धर्मेंद्र सिंह रावत आरएलपी जिलाध्यक्ष, कान सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष ज्ञान सिंह रावत, सरपंच मान सिंह रावत, कानाखेड़ी सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह रावत, सोहन सिंह बीर सरपंच, ज्ञान सिंह रावत सरपंच प्रतिनिधि भवानी खेड़ा, सरपंच हरचंद राजोरिया, रावत सेना संयोजक महेंद्र सिंह रावत, सरपंच प्रतिनिधि रामदेव डीया, देरांठू सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ , रासासिंह रावत जिला परिषद सदस्य, अर्जुन सिंह रावत ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि सहित सर्व समाज के जनप्रतिनिधि , बुजुर्ग महिलाएं , युवा नौजवान आद उपस्थित थे ।