आजादी का अमृत महोत्सव,
सामाजिक सरोकार रैली का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-ब्रजमोहन वैष्णव
आजादी का अमृत महोत्सव
सामाजिक सरोकार रैली का हुआ आयोजन
झालावाड़ 11 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के तहत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड कार्यालय से मिनी सचिवालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तक सामाजिक सरोकार रैली का आयोजन किया गया। रैली को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक आमिर खान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली के समापन के अवसर पर आमिर खान ने कहा कि महात्मा गांधी ने सभी जाति-धर्मों के लोगों को एकता के सूत्र में बांध कर देश को अंग्रेजों से आजाद कराया है। देश की एकता व अखण्डता के लिए देश में सामाजिक समरसता अत्यन्त आवश्यक है। इस रैली का उद्देश्य भी देश में सामाजिक समरसता को अक्षुण बनाए रखना है।
पार्षद मोहम्मद शफीक खान ने कहा कि सामाजिक समरसता से ही देश आगे बढ़ेगा। हम एक रहेंगे तभी देश की प्रगति होगी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हंसराज मीणा ने रैली में भाग लेने वाले अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्काउट गाइड, विद्यार्थियों आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सुभाष सोनी, राजकीय संग्रहालय के संग्रहाध्यक्ष महेन्द्र निम्हल, यादव समाज के अध्यक्ष कैलाश चन्द यादव, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, रमजान भाई, स्काउट प्रशिक्षण आयुक्त कृष्ण मोहन देवड़ा, लोकेन्द्र शर्मा, शारीरिक शिक्षक अलीम बेग, श्रीकान्त गौतम आदि उपस्थित रहे।