अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । मानव विकास एवं अधिकार केन्द्र संस्थान अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष मे जे. पी निवास श्रीनगर रोड जादूघर अजमेर में एक संगोष्ठी के का आयोजन राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें सस्थान के समस्त कार्यकारणी के पदाधिकारियो, सदस्यों और ब्लांक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
संस्थान के सचिव रमेश चन्द बंसल ने संगोष्ठी में बताया कि राज्य में मानवाधिकार ओर मानवाधिकार के हनन की आये दिन घटनाएं हो रही है , जिसमें ज्यादातर मामले लोक हित में कार्य करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर, अत्याचारों के मामलो में सामाजिक कार्यकर्ताओं, आर टी आई कार्यकर्ताओं , पत्रकारों एवं अधिवक्ताओं पर अत्याचारों के मामले बढे है । इसी पर संस्थान विगत कई वर्षों से कार्य कर रहा है और इस तरह के मानवाधिकार कार्यकताओं पर अत्याचारों के गंम्भीर मामलो में संस्थान द्वारा 22 शिकायतें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोगों भेजी गई । जिस पर कार्यवाही जारी है।
संस्थान के उपाध्यक्ष कमल सिंह राठौड ने ने कहा कि राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग के पास जो शिकायतें आती है वह लाखों में होती और उसकी कार्यवाही जिला स्तर पर उन अधिकारियों के पास होती है , जिससे कि उस पर कार्यवाही आशा नही की जा सकती । अतः इस बाबत् अलग से ऐसे मामलो एक जाँच समिति गठन करनी चाहिये। जिससे की ऐसे मामलो में पीडित को न्याय मिल सके।
संस्थान के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद लवास ने कहा कि आज भी राज्यों में अलग से मानवाधिकार न्यायालयों की स्थापना के बजाय ऐसे मामलो में जिला सत्र न्यायालय ही ऐसे मामलो की सुनवाई करता । इसके बजाय एक मानवाधिकार न्यायालय प्रत्येक जिले में होना चाहिये और हमे इस ओर अन्य संस्थाओं एवं संगठनों के साथ मिलकर अलग से मानवाधिकार न्यायालय की मॉग करनी चाहिए । जिससे कि ऐसे मामलो मे पीडितों को न्याय मिले सके। इस संगोष्ठी में संस्थान के मनोज कुमार श्रीमति प्रेमलता, श्रीमति रेखा, वहमदत्त, पुष्कर नारायण, जे. पी नागर , विरेन्द्र कुमार , अर्जुन मेघवंशी, पूरण लाल बोहरा, जगदीश बोपारियों , मोहन सॉखला सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment