बेड, स्टाफ, ऑक्सीजन सबकी पड़ी कमी, डेल्टा वेरिएंट के प्रकोप से हांफ रहा अमेरिका
देश में आईसीयू बेड (ICU Beds), ऑक्सीजन (Medical Oxygen), हॉस्पिटल स्टाफ (Hospital Staff) सबकी कमी पड़ रही है. देश के दक्षिणी हिस्से में विशेष रूप से ऑक्सीजन की कमी है.
नई दिल्ली. विश्व के सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले अमेरिका (USA) में इस वक्त कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) ने कोहराम मचा रखा है. देश में आईसीयू बेड (ICU Beds), ऑक्सीजन (Medical Oxygen), हॉस्पिटल स्टाफ (Hospital Staff) सबकी कमी पड़ रही है. देश के दक्षिणी हिस्से में विशेष रूप से ऑक्सीजन की कमी है. फ्लोरिडा, दक्षिणी कैरोलिना, टेक्सास और लुसियाना जैसे राज्यों में अस्पताल बुरी तरह मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं.
युवा लोगों में डेल्टा वेरिएंट का प्रकोप भी चिंताजनक रूप से बढ़ा है. सीएनएन से बातचीत में डॉ. एस्थर चू ने कहा- ‘बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसमें कोई शक नहीं है कि हम लोग एक बेहद मुश्किल वक्त की तरफ बढ़ रहे हैं.’
एंथनी फॉउसी ने कहा-दिसंबर तक हो सकती हैं एक लाख मौतें देश में संक्रामक रोगों के बड़े जानकार और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एलर्जी के हेड डॉ. एंथनी फॉउसी का कहना है कि दिसंबर तक कोरोना की वजह से 1 लाख लोगों की मौत हो सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसे रोका जा सकता है अगर सही तरीके से काम किया जाए. डेल्टा वेरिएंट के कारण अमेरिका के 14 राज्यों में मौत का प्रतिशत बीते सप्ताह में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है.