अपने साथियों से बात करके भविष्य की राजनीति तय करूँगा – अमरिंदर सिंह
पंजाब से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
सियासी हलचल
रिपोर्ट:- स्वप्निल सक्सेना
पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा
इस्तीफा देने के बाद मीडिया को संबोधित कर बोले अमरिंदरसिंह-
“आज सुबह मैंने इस्तीफा देने का फैसला लिया”
“सुबह ही कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को फोन कर जानकारी दे दी”
“बार-बार विधायकों को दिल्ली बुलाकर बात हो रही थी”
“इसका मतलब उन्हें मेरे सरकार चलाने का शक था”
“मैं अपमानित महसूस कर रहा था”
“कांग्रेस आलाकमान की जो मर्जी हो, उसे सीएम बनाए”
“मेरे पास अभी भी राजनीतिक विकल्प खुले हैं”
“मैं अभी तक कांग्रेस पार्टी में हूं, अपने साथियों से बात करके भविष्य की राजनीति तय करुंगा”