DESH KI AAWAJ

नाला निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग का आरोप।


नाला निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग का आरोप।

दिव्यांग जगत / भूपेन्द्र सिंह पँवार

अरांई, मण्ड़ावरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बने नाला में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजकर जांच करवाने की मांग की है। आरोप है कि एक माह पूर्व बना नाला बरसात का मौसम आने से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया। नाला क्षतिग्रस्त होने से आगामी बरसात के मौसम में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी नाला के पास बने गड्ढे को कारण बताते हुए नाला ठीक करवाने की बात कह रहे है। मण्ड़ावरिया निवासी जगदीश चौधरी ने बताया कि सापुण्दा रोड़ पर बैरवा बस्ती में कार्यकारी एजेन्सी ग्राम पंचायत द्वारा नाला निर्माण करवाया गया था। पन्द्रहवां वित्त आयोग योजना में करीब पांच लाख की लागत से बना नाला एक माह भी नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि करीब सौ मीटर का नाला कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। नाला का निर्माण कर पंचायत ने सिर्फ खानापूर्ति कर दी है। जबकि नाला के बाहर की तरफ गड्ढे बने होने के कारण बाहर की ओर नाला की दीवार को प्लास्टर तक नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत को नाला निर्माण के समय ही इस ओर ध्यान दिलाया गया। लेकिन कार्यकारी एजेन्सी ने कोई ध्यान नहीं देकर नाला निर्माण की खानापूर्ति कर दी। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जाचने वाले जिम्मेदार तकनीकी अधिकारी भी आंखे मूंदे बैठे है। जिम्मेदारों ने भी उदासीन रवैया अपनाते हुए नाला निर्माण का भुगतान कर दिया। जगदीश चौधरी मण्ड़ावरिया ने बताया कि कुछ दिनों के बाद ही मानसून शुरू होने वाला है। घटिया सामग्री से बने नाला बरसात के महीने में नाला ही पानी के साथ बहकर चला जाएगा। ऐसे में ग्रामीणों को बारिश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मानसून के पहले नाला को दुरूस्त करवाने तथा मामले जी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है-
(१)नाला के बाहर की तरफ बड़े-बड़े गड्ढे है, उनकी वजह से कुछ जगह नाला में दरार आ गई है। घटिया निर्माण सामग्री का आरोप झूठा एवं बेबुनियाद है। एक-दो दिन में नाला को ठीक करवा दिया जाएगा।
जितेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मण्ड़ावरिया।
(२)मण्ड़ावरिया सरपंच ने कहा की ग्राम वासियों की तरफ से कई दिनो वर्षा के समस घरो व बस्ती मे पानी भर जाने की शिकायत के दौरान नाले का निर्माण किया गया।परन्तु ग्राम वासियों के द्वारा उक्त नाले के पास से कई वर्षों से मिट्टी खोदने के कारण गहरा गड्ढा होने से वर्षा के पानी का भराव होने के कारण नाला के बाहर की तरफ बड़े-बड़े गड्ढे है, उनकी वजह से कुछ जगह नाला में दरार आ गई है। घटिया निर्माण सामग्री का आरोप झूठा एवं बेबुनियाद है।
राजबाला सकलेचा,सरपंच ग्रा.पं. मण्ड़ावरिया।

admin
Author: admin