रामगढ़ के परीक्षा केन्द्र पर रीट परीक्षा देते पकड़े गए तीनों आरोपित डम्मी अभ्यर्थी, अभ्यर्थी व डमी अभ्यर्थी के पिता 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
रामगढ़ के परीक्षा केन्द्र पर रीट परीक्षा देते पकड़े गए तीनों आरोपित डम्मी अभ्यर्थी, अभ्यर्थी व डमी अभ्यर्थी के पिता 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
-नियामत जमाला-
भादरा, 27 सितंबर /पुलिस उच्चाधिकारियों एवं जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा व भादरा पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार झाझड़िया द्वारा रीट परीक्षा 2021 के दौरान रविवार को परीक्षा केन्द्रों की निगरानी व कानून व्यवस्था की ड्यूटी बनाए रखने के लिए निर्देशित किए जाने एवं गोगामेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने रीट परीक्षा केन्द्र पर रविवार को द्वितीय पारी में एक युवक विक्रम पुत्र बुधराम बिश्नोई निवासी भोजासर (जोधपुर ) के स्थान पर परीक्षा देकर निकलते समय पकड़े गए युवक मनोज (19 वर्ष ) पुत्र जगमालाराम जाति बिश्नोई निवासी रणोदर (जालोर ) व उसका बाहर इंतजार करते उसके पिता जगमालाराम पुत्र हीरालाल व विक्रम पुत्र बुधराम बिश्वोई को गोगामेड़ी पुलिस ने रविवार की देर सायं गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को न्यायालय में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। गोगामेड़ी पुलिस थाना में आरोपितों के खिलाफ रामगढ़ परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक विजयसिंह ख्यालिया द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर भा.दं.सं.की धारा 419,420 व 5 / 6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम ) अधिनियम 1992 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच गोगामेड़ी थानाधिकारी बिशनसहाय कर रहे है। उन्होंने बताया है कि मनोज ने विक्रम के एवज में परीक्षा देने के लिए 5 लाख रूपये मांगे थे जिन में से 50 हजार रूपये उसे पहले दे दिए तथा डेढ़ लाख रूपये परीक्षा के बाद घर पहुंच कर देने व शेष रूपये परीक्षा का परिणाम आने पर देने थे। तीनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।