कोलीड़ा में ग्राम पंचायत के समस्त शिक्षकों का सम्मान किया गया
कोलीड़ा में ग्राम पंचायत के समस्त शिक्षकों का सम्मान किया गया
सीकर। कोलीड़ा में ग्राम पंचायत द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कोलीड़ा खेल स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में कोलीड़ा निवासी वर्तमान व सेवा निवृत तथा ग्राम पंचायत की स्कूलों में कार्यरत समस्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। अतिथियों ने सरस्वति के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा विद् दयाराम महरिया ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक ही हैं जो अंधकार मिटाते हैं। इसलिए शिक्षक समाज में सर्वाधिक सम्माननित होते हैं। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से मुखातिब होते हुए कहा कि शिक्षक का दायित्व भी समाज में सर्वोच्च है, इसलिए गुरूजनों को अपनी गुरूता कायम रखनी चाहिए। समारोह की अध्यक्षता कोलीड़ा सरपंच पूर्व शिक्षक शिवपाल सिंह मील ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक श्रेष्ठ समाज का निर्माण करते हैं। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से ग्राम पंचायत के विकास हेतु सकारात्मक सुझाव देने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित गुरूजनों का शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोलीड़ा खेल स्टेडियम की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर ऑपरेशन मनरूप में सहयोग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी ग्राम पंचायत द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर राउमावि के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बाटड़, पूर्व प्रधानाध्यापक बनवारीलाल दाधिच, पूर्व शिक्षक मोहनलाल बगडिय़ा, नौरंग सिंह मील, हाजी युसुफ अली, विमला जाखड़, राजेन्द मील, हरदयाल सिंह मील, जगदीश जाखड़, सांवरमल मील सहित ग्राम पंचायत के शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन सुमेरसिंह ख्यालिया व राजकमल जाखड़ ने किया।