DESH KI AAWAJ

अजमेर डेयरी अध्यक्ष चौधरी को फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित होने पर श्री नगर जाॅन के सभी दुध संचालकों ने लोहरवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में किया स्वागत

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित होने पर श्रीनगर जॉन के सभी दूध संचालको ने लोहरवाड़ा पधारने पर स्थानीय ग्राम में गणेश जी मंदिर पर चौधरी
ने धोक लगाई उसके पश्चात डेयरी चेयरमैन चौधरी को रथ पर बैठाया वह बैंड बाजे वह डीजे की धुन पर जेसीबी के माध्यम से गुलाब के फूलों से खूब वर्षा करते हुए स्वागत सम्मान स्थल पर पहुचे जहां पर हजारों की संख्या में महिला व पुरुषों ने चौधरी का भव्य स्वागत कर गुलाब के फूलों से होली स्नेह मिलन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक कलाकार शिवराज बसौर (रामनेर की ढाणी) ने तेजाजी गीतों में मारवाड़ी गीतों का गायन प्रस्तुत किया । इस मौके पर चार डांसरों ने अलग-अलग नृत्य दिखाकर लोगों को मगन कर दिया । कार्यक्रम के दौरान रामचंद्र चौधरी भी दूधियों के साथ नाचते नजर आये । तेजा गायन के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने नाचने का खूब आनंद लिया । इस मौके पर चौधरी ने दूध संचालकों का खूब आभार प्रकट किया । चौधरी ने अपने संबोधन में ग्रामीणों को बताया कि गांव में चारागाह भूमि को कोई भी अतिक्रमण नहीं करें। जिससे अपने ग्राम के जानवर विचरण कर सके। वही 1 मई से दूध के भाव 25 पैसा फैट पर बढ़ा कर दुधियो को हौसला अफजाई की । चौधरी ने ग्रामीणों को बताया कि अपने जानवरों को डेयरी का अच्छी क्वालिटी का बाटा खिलाया, जिससे जानवरों के दूध में बढ़ोतरी होगी । चौधरी ने बताया कि अजमेर डेयरी हिंदुस्तान की टॉप की डेयरी है । इसलिए मेरा सम्मान होना आप सभी पशुपालकों का सम्मान व आशीर्वाद है। आप द्वारा पनीर दूध , दही की मांग करने पर 50 किलो तक आपके घर पहुंचा दिया जाएगा । जिसमें ऐसी पैकिंग की जाएगी जो 15 दिन तक खराब नहीं होगी । आप लोग ज्यादा से ज्यादा दूध सरस डेयरी में दे ताकि आपको भी लाभ मिल सके। चौधरी ने बताया कि 5 रुपए बोनस हमारी राजस्थान सरकार दे रही है व 5 रूपए हम भारत सरकार से बोनस लाने की कोशिश करेंगे । इस मौके पर जिले के सैकड़ो दूध सेक्रेटरी व हजारों लोग में महिलाएं भी इस आयोजन में उपस्थित हुई । आयोजन के पश्चात सभी ने भोजन प्रसाद का आनंद लिया । इस मौके पर पूर्व डेयरी अध्यक्ष गणेश चौधरी, शिवराज गियाड, पूर्व कोऑपरेटिव अध्यक्ष शिवराज चौधरी, जसराज चौधरी, महेंद्र चौधरी, हेमराज चौधरी, नेमीचंद काला, दीपचंद चौधरी, रामपाल गुर्जर, दिनेश सिंह राठौड़, शांतिलाल चौधरी, गीता देवी चौधरी, चेनाराम चौधरी, राजेंद्र चौधरी, हरिराम धायल, रामधन चौधरी, भागचंद घासल, लादूराम चौधरी, शहाबुद्दीन काठात, लादुराम शर्मा, मोतीलाल गुर्जर, छोगालाल चौधरी, रूपचंद, जसराज चौधरी, सुरेंद्र सिंह राठौड़, उमराव चौधरी, जितेंद्र चौधरी, सांवरलाल चौधरी, गोपाल गुर्जर, कैलाशचंद चौधरी, कमल चौधरी, दीप सिंह चौधरी, रामस्वरूप चौधरी, श्रीराम चौधरी, महेंद्र चौधरी, जसराज चौधरी धोला भाटा, बिरम गुर्जर, हरलाल गुर्जर, हेमराज चौधरी, प्रहलाद चौधरी, लक्ष्मण गुर्जर, प्रधान चौधरी, रघुवीर चौधरी, रणजीत जाट, हीरा सिंह ,दिलीप चौधरी, कानाराम चौधरी, प्रधान चौधरी , अरविंद चौधरी , प्रताप सिंह, बुधराम , नंदराम पड़ौदा, शंकर लाल चौधरी , हरदयाल, सुखदेव गुर्जर , प्रभु लाल , पोखरमल , कैलाश चंद , दीपक गुर्जर ,रामदयाल जाट ,दिनेश यादव, दीपक लवेरा, गोपाल गुर्जर , हरकरण जाट ,प्रहलाद आबरा सहित क्षेत्र के जन प्रतिनिधि हगामी लाल माली, सरपंच शोकरण जाट , जीवराज जाट सहित पत्रकारों का भी साफा व माला पहनाकर समिति द्वारा स्वागत किया । इस मौके पर चौधरी ने कहा कि आज तक ऐसा स्वागत मैंने पहली बार देखा है । चौधरी ने सभी ग्रामीणों का बार-बार आभार प्रकट किया ।

admin
Author: admin

06:48