DESH KI AAWAJ

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा की बैठक 20 अप्रेल को वैष्णव छात्रावास अजमेर में

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा शिक्षा निधि, युवा महासभा एवं महिला प्रकोष्ठ की समस्त कार्यकारिणी एवं पदाधिकारीयों की एक आवश्यक बैठक 20 अप्रेल, रविवार को शाम 4 बजे वैष्णव छात्रावास अजमेर मे रखी गई है। अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार ने बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थिति हो । मिटिंग का उद्देश्य सितम्बर 2025 में द्वारका जी में महासभा का अधिवेशन होने जा रहा है उसके बारे में विस्तार से विचार-विमर्श एवं अधिवेशन की ऐतिहासिक सफलता हेतु समितियों का गठन करना, द्वारका अधिवेशन में महासभा की सभी इकाइयों के चुनाव कराने पर विस्तृत चर्चा करना, मार्तण्ड पत्रिका समय पर प्रकाशित हो इस पर चर्चा के साथ अन्य विषय पर भी चर्चा आवश्यक होने पर अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी की अनुमति से की जायेगी। अध्यक्ष हरिद्वार ने इस आवश्यक बैठक में महासभा की कार्यकारिणी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहने हेतू आग्रह किया है।

admin
Author: admin