19 जनवरी से प्रारम्भ गुप्त नवरात्रि पर श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर चलेगा अखण्ड रामायण पाठ
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। 19 जनवरी, सोमवार से प्रारम्भ हो रहे गुप्त नवरात्रि पर क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर पर नो दिन तक अखण्ड रामायण पाठ आयोजित होगा। मन्दिर धाम पुजारी मुकेश वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर में वर्ष में होने वाले 2 प्रकट व 2 गुप्त नवरात्रि पर नो दिन तक बालाजी धाम पर अखण्ड रामायण पाठ होता है। साथ ही प्रतिदिन बालाजी का चोला बदलता है। यहां स्थापित बालाजी मूर्ति भक्तों की शीघ्र मनोकामनाएं पूर्ण करती है। जिससे धाम पर मंगलवार – शनिवार को प्रातः काल से देर रात्रि तक भक्त दर्शन करने हेतु आते रहते हैं।


